इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बॉलीवुड और टीवी सिलेब्स की प्रेग्नेंसी खबरें खूब चर्चा में रहीं. कई एक्ट्रेसिस ने रैंप पर अपना बेबी बंप दिखाया तो किसी ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया और कुछ ने तो इस सीक्रेट से बड़ी देर बाद पर्दा हटाया. हाल ही में करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर जो भी अटकलें लगाई जा रहीं थीं सभी सही निकली और बेगम करीना की प्रेग्नेंसी के बारे में उनके पति सैफ को आखिर चुप्पी तोड़नी ही पड़ी. खबरों के मुताबिक, करीना कपूर इस साल दिसंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने भी इस साल गुड न्यूज दी. मीरा की प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं. यह क्यूट कपल इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.
पिछले साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में है. गीता बसरा इस साल मां बनने जा रही हैं. हाल में ही गीता के बेबी शावर की तस्वीरें भी सामने आईं थीं.
एक्ट्रेस और मॉडल श्वेता साल्वे का प्रेग्नेंसी शूट इस साल खूब सुर्खियों में रहा. श्वेता ने कई सेमि न्यूड शूट्स में अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आईं. श्वेता भी इस साल मां बनने जा रही हैं.
देश की टॉप मॉडल्स में से एक कैरल ग्रेसियस ने अपनी प्रेग्नेंसी के साथ उस धारणा को बदल दिया जिसमें कहा जाता था कि शादी और बच्चे हो जाने के बाद एक मॉडल का करियर खत्म हो जाता है लेकिन कैरल ने लैक्मे फैशन वीक में अपने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक करके सबको आश्चर्य में डाल दिया. अपने इस कैट वॉक को लेकर चर्चा में रही कैरल इस साल मां बनने जा रही हैं.
छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकारा श्वेता तिवारी एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. राजा चौधरी से तलाक लेने के कुछ ही साल बाद एक्टर अभिनव कोहली से उन्होंने साल 2013 में शादी कर ली थी. अब वो नवंबर में दूसरी बार मां बनेंगी. बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की 15 साल की पलक नाम की बेटी है.
मॉडल और एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रोशनी ने 10 दिसंबर 2006 को सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ आनंद कुमार से शादी की. साल 2012 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया.