Advertisement

मनोरंजन

रजत टोकस से शक्ति अरोड़ा तक, इन TV स्टार्स की सीक्रेट मैरिज ने किया सरप्राइज

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/9

टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स का उनके फैन्स के साथ अलग ही रिश्ता है. ये एक्टर्स दर्शकों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. ऐसे में फैन्स को इनसे जुड़ी सभी बातों को जानना होता है. वहीं स्टार्स को अपनी प्राइवेसी की चिंता भी लगी रहती है.

ऐसे में बहुत से फैसले और बातें स्टार्स को चोरी चुपके करनी पड़ती हैं और इसी में से एक है शादी. आज हम आपको बता रहे हैं कौन से हैं वो टीवी स्टार्स जिन्होंने चोरी चुपके की शादी:

  • 2/9

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा

सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने खुलासा किया है कि उन्होंने 15 अप्रैल 2020 की अपनी शादी से डेढ़ महीने पहले ही एक्टर कुणाल वर्मा संग कोर्ट मैरिज कर ली थी. हालांकि 15 अप्रैल को कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते दोनों की रीति रिवाज वाली शादी नहीं हो पाई.

  • 3/9

गौरव चोपड़ा और हिशिता चेरंदा

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे एक्टर गौरव चोपड़ा ने फरवरी 2018 में हितिशा चेरंदा से शादी की थी. इस शादी के हो जाने के बाद उन्होंने इंटरव्यू देकर ऐलान किया था और उनकी ढेरों फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Advertisement
  • 4/9

रजत टोकस और सृष्टि नय्यर

सबके दिलों की धड़कन रहे एक्टर रजत टोकस हमेशा से अपने निजी जीवन को फैन्स की नजरों से दूर रखने की बहुत कोशिश की है. उन्होंने जनवरी 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि संग उदयपुर में शादी की थी. किसी को इस बारे में कानों-कान खबर नहीं थी और बाद में सभी को बड़ा झटका लगा था.

  • 5/9

जय भानुशाली और माही विज

जय और माही ने शुरुआत में भले ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हो लेकिन रिश्ते में आने के बाद दोनों ने हमेशा खुलकर अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि जब बात शादी की आई तो दोनों ने चोरी-चुपके इसे करना मुनासिब समझा. माही का भेद तब खुल गया था जब वे अपनी एक दोस्त की शादी में मंगलसूत्र पहने नजर आई थीं.

  • 6/9

सौम्या टंडन और सौरभ देवेंद्र सिंह

सीरियल भाबी जी घर पर हैं की सौम्या टंडन ने भी अपनी शादी के बारे में खुलासा बहुत बाद में किया था. सौम्या और उनके पति सौरभ 10 साल से रिश्ते में थे. दोनों ने मुंबई में दिसम्बर 2016 में सीक्रेट शादी की. इसका खुलासा सौम्या ने अपनी हनीमून की फोटोज शेयर कर किया था.

Advertisement
  • 7/9

शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना

शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. कभी इन दोनों के ब्रेकअप की खबर आई तो कभी शादी की. इन दोनों की शादी के समय में देशभर में नोटबंदी हो गई थी, जिसकी वजह से दोनों का प्लान चौपट हो गया. हालांकि बाद में इन दोनों ने अप्रैल 2018 को बिना किसी शोर-शराबे के शादी कर ली और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया.

  • 8/9

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता टीवी के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साथ काम किया और दोनों की जोड़ी को जनता ने खूब पसंद भी किया. जहां फैन्स दुआ कर रहे थे कि दोनों का लव अफेयर शुरू हो जाए वहीं इन दोनों ने शादी करके सबके होश उड़ा दिए थे. नवम्बर 2017 को हुई इनकी शादी में अजय देवगन और काजोल संग अन्य बॉलीवुड और टीवी और स्टार्स पहुंचे थे.

  • 9/9

नारायणी शास्त्री और टोनी

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं नारायणी शास्त्री ने अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था. अचानक से 2017 में उनकी शादी की खबरें आने लगीं. ऐसे में उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में बताया कि उनकी अपने बॉयफ्रेंड टोनी से शादी हो गई है. नारायणी ने बताया था कि अपने घर के 5-6 लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement