Advertisement

मनोरंजन

कपिल के शो पर डांस धमाल, लगे 'कजरारे' पर ठुमके...

aajtak.in
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/7

'द कपिल शर्मा शो' पर पहली बार देश के तीन जाने-माने डांस गुरु एक साथ नजर आएंगे.

  • 2/7

हम बात कर रहे है रेमो डि‍सूजा, टेरेंस लुइस और वैभवी मर्चेंट की. कपिल के शो पर इन सबने काफी धमाल मचाया है. यह ऐपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा.

  • 3/7

यह तीनों डांसर्स जब शो पर एक साथ डांस करेंगे तो धमाल ताे होगा ही!

Advertisement
  • 4/7

तीनो डांस गुरु ने सुगंधा के साथ भी काफी मस्ती की. वहीं कपिल ने भी को अपने अंदाज में खूब हंसाया.

  • 5/7

बंपर, चंदू चाय वाला और दादी शो में ऐश्वर्या,अभि‍षेक और अमिताभ बच्चन बन कर आए थे. इन सभी ने हिट गाने  'कजरारे कजरारे' पर जम कर डांस किया.

  • 6/7

टेरेंस और रेमो ने ऑडियंस के साथ भी काफी मस्ती की. वहीं डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर इस एपिसोड में शामिल नहीं थे.

Advertisement
  • 7/7

शो के अंत में इन पलों को यादगार बनाने के लिए सबने साथ में सेल्फी ली. अब देखते हैं कि आपके लिए ये एपिसोड कितना यादगार होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement