Advertisement

मनोरंजन

#WorldAnimalDay पर मि‍लिए बॉलीवुड स्टार्स के Pets से

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • 1/17

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स अपने लाइफस्टाइल की तस्वीरें खूब शेयर करते रहते हैं. खासकर अपने पेट्स की. इंडस्ट्री में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जो आए दिन अपने क्यूट पेट्स की तस्वीरें शेयर करते हैं. आइए तस्वीरें में मिलें बॉलीवुड स्टार्स के पालतू जानवरों सें.
सनी लियोनः
सनी लियोन के पास पालतू बिल्ली है जिसका नाम उन्होंने एलेक्स रखा है. इस क्लिक को सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

  • 2/17

आलिया भट्टः
आलिया के पास भी पालतू बिल्ली है जिसका नाम पिक्का है. पोकेमॉन के पिकाचू के नाम पर आलिया ने इसका नाम रखा है.

  • 3/17

मिनिषा लांबाः
मिनिषा के पास क्यूट सा 'Chloe' है. मिनिषा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement
  • 4/17

श्रुति हसनः
श्रुति ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन लिखा- 'Oh my god !!!! The cutest puppies ever #shooting #adoptastray #love want to take them home but can't :('

  • 5/17

सोनम कपूरः
सोनम कपूर ने 3 कुत्तों को अडॉप्ट किया है, जिनमें से 2 पॉमेरेनियन हैं जिनका नाम कोक और बकार्डी है. तीसरे पेट का नाम फेदर है.

  • 6/17

सोफी चौधरीः
सोफी चौधरी के पास क्यूट सा 'मफिन' है.

Advertisement
  • 7/17

जैकलिन फर्नांडिसः
जैकलिन को जानवरों से बहुत लगाव है. इनके पास 7 कुत्ते, 2 बिल्लियां और पांच फिश टैंक है.

  • 8/17

अनुष्का शर्माः
अनुष्का शर्मा ने अपने पेट डॉग के साथ ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.

  • 9/17

श्रेया घोषालः
सिंगर श्रेया घोषाल ने golden retriever Sherlock के साथ पोज दिया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
  • 10/17

अर्जुन रामपाल ने अपने प्यारे कुत्ते संग इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  • 11/17

अपने प्यारे कुत्ते को पुचकारती हुईं एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी. अथ‍िया को भी कुत्तों से खूब लगाव है.

  • 12/17

अपनी क्यूट पालतू बिल्ली के साथ इमरान खान.

  • 13/17

कल्कि कोचलिन ने अपनी बिल्लि‍यों संग यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा है इस घर में चूहों के आने का कोई चांस नहीं.

  • 14/17

रणदीप को घोड़ों का बहुत शौक है और पहली बार वह अपने अस्तबल में किसी घोड़ी को लेकर आए. और उसके साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इस घोड़ी को अपनी ड्रीमगर्ल कहा.

  • 15/17

सभी जानते हैं सलमान खान को पेट्स से कितना लगाव है. सलमान के पास दो डॉग्स थे जिनमें से अब एक इस दुनिया में नहीं है.

  • 16/17

नींद में चूर अपने प्यारे कुत्ते को सहलाती हुईं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा.

  • 17/17

जरीन खान ने अपनी पेट की तस्वीर को फैन्स संग ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मिस्टर स्कूवी मौसम का मजा लेते हुए.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement