Advertisement

मनोरंजन

कपूर से लेकर खान तक, ये हैं बॉलीवुड के मशहूर परिवार, पीढ़ियों से कायम है दबदबा

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/11

हर साल की तरह इस बार भी 15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे यानी विश्व पर‍िवार दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से लोग वाकई में अपनों के साथ फैमिली डे मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें बॉलीवुड के कुछ मशहूर पर‍िवारों के नाम और उनके बारे में.

कपूर पर‍िवार
कपूर पर‍िवार का बॉलीवुड से बहुत पुराना नाता है. पृथ्वीराज कपूर के वक्त से लेकर अब तक कपूर पर‍िवार की चार पीढ़ी बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी है. पृथ्वीराज कपूर के बाद राज कपूर, शम्मी कपूर, शश‍ि कपूर और उनके बाद ऋष‍ि कपूर रणधीर कपूर, राजीव कपूर ने फिल्मों में अच्छा खासा नाम कमाया. आगे भी कपूर पर‍िवार की पीढ़ी चली. कर‍िश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर आज बॉलीवुड के स्टार्स हैं.

  • 2/11

बोनी कपूर
बोनी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर के बेटे हैं. उनके भाई अन‍िल कपूर और संजय कपूर भी सिनेमा जगत की जानी मानी हस्त‍ियां हैं.


  • 3/11

बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी और उनकी बेट‍ी जाह्नवी कपूर भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. वहीं बोनी के बेटे अर्जुन कपूर भी फेमस स्टार हैं.


Advertisement
  • 4/11

अन‍िल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी फेमस स्टार्स की लिस्ट में हैं.

  • 5/11

बच्चन पर‍िवार
अमिताभ बच्चन का पर‍िवार का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. लेकिन अमिताभ के बाद इंडस्ट्री में उनका रुत्बा कुछ ऐसा बना कि उनका पर‍िवार आज बॉलीवुड के मशहूर पर‍िवारों में शामिल है. अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वहीं उनका बेटा अभ‍िषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी नामी हस्त‍ियां हैं.

  • 6/11

नवाब पर‍िवार
एक्ट्रेस शर्म‍िला टैगोर और उनका बेटा सैफ अली खान नवाब या पटौदी पर‍िवार के नाम से मशहूर हैं. दरअसल, फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के बावजूद शर्म‍िला और सैफ ने बॉलीवुड में बहुत ऊंचा मुकाम बनाया. आज सैफ की बेटी सारा अली खान भी इंडस्ट्री का उभरता चेहरा बन चुकी हैं. 

Advertisement
  • 7/11

खान पर‍िवार
प्रोड्यूसर-एक्टर और स्क्रीन राइटर सलीम खान भी सालों से बॉलीवुड में सक्र‍िय हैं. उनके बाद उनके तीनों बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान भी फिल्मों का हिस्सा बने. खान पर‍िवार बॉलीवुड की सबसे ताकतवर पर‍िवारों में शुमार है.

  • 8/11

देओल परिवार
अपने जमाने के दिग्गज अभ‍िनेता रह चुके धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता. पहली पत्नी से धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी बॉलीवुड स्टार्स हैं. वहीं हेमा मालिनी से दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी फिल्मों में अपना नाम बनाया.

  • 9/11

भट्ट पर‍िवार
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट फिल्मी दुनिया के जाने पहचाने नाम हैं. उनकी पत्नी सोनी राजदान भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. महेश ने अपनी बेटी पूजा भट्ट को लॉन्च किया था और अब उनकी दूसरी बेटी आलिया भट्ट टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में हैं.

Advertisement
  • 10/11

यश चोपड़ा
बॉलीवुड के मशहूर पर‍िवारों में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता. उनकी फिल्में आज भी थ‍िएटर्स में अच्छा कारोबार करती हैं. यश के बेटे आद‍ित्य चोपड़ा फेमस फिल्म निर्माता हैं. वहीं यश के बेटे उदय चोपड़ा भी फिल्मों में काम कर चुके हैं.   

  • 11/11

दत्त पर‍िवार
एक्टर सुनील दत्त एक जमाने में काफी मशहूर थे. उन्होंने नरगिस से शादी की और फिर उनके बेटे संजय दत्त बॉलीवुड का नया चेहरा बने. दत्त पर‍िवार भी बॉलीवुड के मशहूर पर‍िवारों में से एक है.   

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement