Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड स्टार्स इस तरह मना रहे योग दिवस, फैमिली भी हुई शामिल

aajtak.in
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/8

21 जून यानी आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. इस साल कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामूहिक आयोजन के बजाए घर पर रहते हुए डिजिटली योग दिवस मनाने का आवदेन सबसे किया. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं.

इस बार आयोजन की थीम 'घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग' रखी गई है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, तापसी पन्नू संग अन्य ने क्या पोस्ट किए हैं.

  • 2/8

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर सभी को शांत, स्वस्थ और खुश रहने का मैसेज दिया है. वो अपने वीडियो में मंत्र उच्चारण कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी का वीडियो बहुत शांति देने वाला है.

  • 3/8

तापसी पन्नू ने भी योग के बारे में बात करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता था योग करने का मतलब है अपने शरीर को आड़ा-तिरछा करके मोड़ने. लेकिन फिर मेरी एक दोस्त ने मुझे बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. योग तापसी की जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुका है.

Advertisement
  • 4/8

भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन ने वायरस से लड़ने के लिए योग करने का संदेश दिया. उन्होंने फैन्स से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक नई शुरुआत करने के लिए कहा.

  • 5/8

मलाइका अरोड़ा ने योग दिवस के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी है. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. साथ ही उन्होंने इसके फायदे भी बताए.

  • 6/8

बिपाशा बसु भी बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो योग से प्यार करते हैं. योग बिपाशा की जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. उन्होंने बताया है कि कैसे योग से आपके मन को शांति मिलती है. साथ ही उन्होंने आसन करते हुए ये फोटो भी शेयर की.

Advertisement
  • 7/8

अनुपम खेर भी इस उम्र में योग करते हैं. योग और एक्सरसाइज से वे अपने शरीर को दुरुस्त रखते हैं. उन्होंने ये फोटो शेयर कर सभी को योग दिवस विश किया है.

  • 8/8

कमांडो एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने घर की छत पर योग करते हुए वीडियो शेयर की है. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उल्टे लटकर योग करते हुए वीडियो भी डाली है. वीडियो में आप अदा की मां को भी उनके साथ योग करते देखेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement