Advertisement

मनोरंजन

फ्रांस की इरिस बनीं मिस यूनिवर्स, तस्वीरों में देखें उनका सफर...

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • 1/6

फ्रांस की इरिस मिटेनाएरे  ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स 2015 पिया वुर्टजबाक ने इरिस को ताज पहनाया

  • 2/6

इस प्रतियोगिता में 85 देशों की हसीनाओं ने भाग लिया. मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित हुई.

  • 3/6

इरिस डेंटल सर्जरी की डिग्री कर रही हैं. उन्हें खेलकूद, दुनियाभर में घूमने और नए फ्रांसीसी व्यंजन बनाने का भी शौक है.


Advertisement
  • 4/6

इस प्रतियागिता में मिस हैती को फर्स्ट रनरअप और मिस कोलंबिया को सेकंड रनरअप घोषित किया गया.

  • 5/6

इरिस को सोशल मीडिया से पूरा सपोर्ट मिला और कॉन्टेस्ट की शुरुआत से ही उनकी जीत की संभावनाएं लग रही थीं.

  • 6/6

इंटरव्यू के समय,  मिटेनाएरे  ने फ्रांस की ओपन बॉर्डर और रिफ्यूजी पॉपुलेशन को सराहा और साथ ही साथ मिटेनियर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हम जितने भी ज्यादा ग्लोबल बन सके हम बनें. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement