Advertisement

मनोरंजन

क्या अलग हो गए पवित्र रिश्ता कपल ऋत्विक-आशा, 6 साल का रिलेशन खत्म?

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 1/7

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों ने अपना 6 साल का रिलेशन खत्म कर लिया है.


  • 2/7

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, दोनों का रिलेशन मुश्किल दौर से गुजर रहा था. दोनों अलग हो गए हैं और उनके क्लोज फ्रेंड इस बारे में जानते हैं. उन्हें  अलग हुए लगभग 1 महीना हो गया है.

  • 3/7


सोर्स के मुताबिक, ऋत्विक आशा के साथ रह रहे थे, लेकिन अब वो वहां से मूव कर गए हैं. कपल ने अलग होने का निर्णय ऋत्विक के स्पेन जाने से पहले लिया.

Advertisement
  • 4/7


खैर, ब्रेकअप को लेकर दोनों में से किसी का भी रिएक्शन नहीं आया है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वो ही जानते हैं.

  • 5/7


बता दें कि 2019 में खबरें आई थी कि दोनों शादी करने की प्लानिंग में हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस खबर को नकार दिया था.

  • 6/7

 
गौरतलब है कि आशा और ऋत्विक 6 साल से डेट कर रहे थे. दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज थे. दोनों ने कपल के तौर पर नच बलिए में भी हिस्सा लिया था और शो जीता था. शो पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी.

Advertisement
  • 7/7


वर्क फ्रंट पर फिलहाल दोनों ही किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रहे हैं. आशा ने कुछ समय पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा. वो एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश में नजर आईं. वहीं ऋत्विक शो होस्ट करते दिखते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement