हाल ही में श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती नजर आईं थी उनकी बेटी जाह्नवी कपूर. वजह थी उनकी बैकलेस ड्रेस.
अब उन्हें बांद्रा में सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया है.
इन तस्वीरों में यूं तो जाह्नवी काफी बेपरवाह नजर आ रही हैं, मगर उनके घुटने पर बंधी पट्टी देखकर लग रहा है, जैसे उन्हें चोट भी लगी है.
हालांकि यहां भी उनका बोल्ड अंदाज बता रहा है कि फैशन से जाह्नवी कोई भी समझौता नहीं करती हैं.
इस कैज्युअल लुक में भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पर्पल रंग का टी-बैक टॉप पहना है, साथ में ग्रे शॉर्ट्स और ब्लैक जिपर्स के साथ उनका ये फैशन फंडा कई लड़कियों के लिए फैशन टिप्स का काम कर सकता है.
जाह्नवी इशान खट्टर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म सैरात का हिंदी रीमेक है. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.