Advertisement

मनोरंजन

वाराणसी में वैकेशन मना रही जाह्नवी कपूर, ये तस्वीरें हो रही वायरल

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उन कलाकारों में शुमार हैं जो वर्क और पर्सनल लाइफ में अच्छी तरह तालमेल बैठाकर रखती हैं. दोस्ताना 2 का पहला शेड्यूल शूट पूरा होते ही जाह्नवी अब छुट्टिया मनाने के लिए वाराणसी निकल पड़ी हैं. वो अपने दो दोस्तों के साथ वहा क्वालिटी टाइम स्पेंड करती देखी जा सकती हैं. उनकी छुट्टियों की कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं. आइए आपको दिखाते हैं जाह्नवी की वाराणसी ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें-

  • 2/7

अपनी वाराणसी ट्रिप पर जाह्नवी ने माहौल के मुताबिक ट्रेडिशनल अटायर पहनना पसंद किया. भोले की नगरी में जाह्नवी कपूर सफेद कुर्ते में काफी जंच रही थी. कुर्ते पर फ्लोरल प्रिंट उनके लुक को निखार रहा था.

  • 3/7

ये कहने को एक वेकेशन जरूर थी लेकिन वाराणसी में फैंस को जाह्नवी का धार्मिक रूप भी देखने को मिल गया. उन्होंने अपने दोस्तों संग पूरे रीति रिवाज के साथ गंगा आरती की.

Advertisement
  • 4/7

गंगा आरती के बाद जाह्नवी को वाराणसी का ट्रेडिशनल शॉल भी गिफ्ट किया गया. वो शॉल पाकर जाह्नवी की खुशी देखने लायक थी. शॉल के अलावा जाह्नवी को एक खूबसूरत तस्वीर भी गिफ्ट में दी गई.

  • 5/7

गंगा आरती करने के बाद जाह्नवी ने अपने दोनो दोस्तों के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. अपने स्टारडम को भूल जाह्नवी तो रिक्शे में भी बैठ गईं. उन्होंने रिक्शे में बैठकर अपने दोस्तों के साथ कई तस्वीरें क्लिक करवाईं.

  • 6/7

अपनी ट्रिप पर जाह्नवी कपूर ने वाराणसी के बाजारों का भी चक्कर लगा लिया. जिस मार्केट में पूरे समय गजब की भीड़ देखने को मिलती है, वहा भी जाह्नवी ने अपनी अदाएं बिखेंरी. सिर पर दुपट्टा ओढ़ें जाह्नवी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

Advertisement
  • 7/7

वर्क फ्रंट की बात करें, जाह्नवी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. दोस्ताना 2 के अलावा वो तख्त और गुंजन सक्सेना-द कार्गिल गर्ल में लीड रोल निभाती दिखेंगी.


फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement