Advertisement

मनोरंजन

टीवी पर दिखने वाला श्री कृष्ण का कौन सा किरदार आपको सबसे अच्छा लगा?

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • 1/7

यूं तो भगवान कृष्ण का हर एक रूप मनमोहक है. शायद इसलिए हर बार टीवी पर नजर आने वाले भगवान कृष्ण की लीला वाले सीरियल दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. टीवी इंडस्ट्री में अब तक भगवान कृष्ण की लीला दिखाने वाले कई सीरियल्स टेलिकास्ट किए गए. इन सीरियल्स में कृष्ण का किरदार अदा करने के लिए अलग-अलग चेहरों को चुना गया. आज जन्मा‍ष्टमी के शुभ अवसर पर आप मिलिए टीवी के श्री कृष्ण भगवान से:

  • 2/7

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धार्मिक सीरियल 'श्री कृष्ण' की झलक शायद हर टीवी दर्शक में जेहन में आज भी होगी. रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल के 221 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. यह सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि इसे कई बाकी चैनल्स पर और विदेशों में भी ऑन एयर किया गया. सी‍रियल में कृष्ण के युवा रूप में एक्टर स्वपनिल जोशी नजर आए थे.

  • 3/7

कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल 'जय श्री कृष्ण' ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा. इसकी वजह इस सीरियल में क्यूट कृष्ण का किरदार निभाने वाली बच्ची धृर्ती भाटिया था जिसकी शानदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement
  • 4/7

रामानंद सागर के सीरियल 'श्री कृष्ण' में कृष्ण का किरदार अदा करने वाले सर्वादामन डी बनर्जी की मोहक मुस्कान को भला कौन भूल पाया होगा. आज भी यह किरदार उतना ही पसंद किया जाता है जितना कि‍ साल 1993 में.

  • 5/7

बी. आर चोपड़ा के हिट सीरियल 'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण का किरदार अदा करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज का किरदार भी खूब पसंद किया गया. इस सीरियल को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.

  • 6/7

विशाल करावल ने सीरियल 'द्वारकाधीश' में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. यह सीरियल इमेजिन टीवी पर प्रसारित किया गया था. विशाल को भी लोगों ने श्री कृष्ण के किरदार में खूब पसंद किया था.

Advertisement
  • 7/7

साल 2013 में स्टार प्लस के सीरियल 'महाभारत' में अपनी अदाकारी से भगवान कृष्ण का सुंदर रूप पेश करने वाले इस किरदार ने भी दर्शकों का दिल जीता. इस सीरियल के 267 एपिसोड दिखाए गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement