Advertisement

मनोरंजन

जावेद अख्तर बर्थडे: रेट्रो लुक में सेलेब्स, फरहान ने लिया अमिताभ का गेटअप

aajtak.in
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • 1/15

लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर 17 जनवरी को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस बर्थडे को खास बनाने के लिए उन्होंने रेट्रो थीम पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे.

  • 2/15

जावेद अख्तर और शबाना आजमी का पार्टी में रेट्रो लुक देखने को मिला. दोनों ने इसके लिए रेड कलर को चुका. रेट्रो अंदाज में दोनों काफी क्यूट लगे.

  • 3/15

पार्टी में जोया अख्तर भी पहुंचीं. वो ब्लू डेनिम पहने नजर आईं.

Advertisement
  • 4/15

अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर भी पार्टी में शामिल हुईं.

  • 5/15

अनिल कपूर भी रेट्रो लुक में नजर आएं.

  • 6/15

उर्मिला मातोंड़कर भी पार्टी में नजर आईं. उर्मिला ने पार्टी के लिए ब्लू गाउन कैरी किया. इस ड्रेस में वो बहुत खूबसूरत लगीं.

Advertisement
  • 7/15

पार्टी में फराह खान भी दिखीं. उर्मिला संग फराह की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

  • 8/15

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता पार्टी में रेड कलर का शरारा पहने दिखीं. उनका लुक बीते जमाने की याद दिलाता है.

  • 9/15

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव संग नजर आए.

Advertisement
  • 10/15

सतीश कौशिक भी पार्टी में रेट्रो अंदाज में पहुंचे. व्हाइट पोलका डॉट वाली ब्लैक शर्ट उन पर जंच रही थी.

  • 11/15

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी पार्टी में पहुंचे.

  • 12/15

फरहान अख्तर पार्टी में अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आए. उन्होंने फिल्म डॉन से अमिताभ का लुक कैरी किया. उनके माथे पर गमछा फब रहा था.

  • 13/15

स्वरा भास्कर भी रेट्रो अंदाज में इस पार्टी में पहुंचीं.

  • 14/15

बोनी कपूर पार्टी में नजर आए.

  • 15/15

फोटो- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement