Advertisement

मनोरंजन

कंगना को घर बुला जावेद अख्तर ने धमकाया था: रंगोली

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/8

"जावेद अख्तर ने एक बार कंगना रनौत को अपने घर बुलाया और फिर उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात को लेकर धमकाया." दिग्गज लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर पर ये आरोप लगाया है कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने.

  • 2/8

उन्होंने कहा, "फिल्ममेकर महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंक कर मारी थी जब उन्होंने एक आत्मघाती हमलावर का किरदार करने से मना कर दिया था."

  • 3/8

एक ट्विटर यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए रंगोली ने कहा, "जावेद अख्तर ने कंगना को अपने घर बुलाया उन्हें डराया धमकाया ताकि वह ऋतिक रोशन से माफी मांग लें, महेश भट्ट ने उन पर (कंगना पर) चप्पल फेंकी जब उन्होंने एक आत्मघाती हमलावर का किरदार करने से मना कर दिया. वो पीएम मोदी को फासिस्ट कहते हैं. चाचा जी आप दोनों क्या हो?"

 

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. रंगोली कंगना की बहन तो हैं ही लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर वह कंगना की मैनेजर की भी भूमिका निभाती हैं.

  • 5/8

कंगना ने जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी पर तब हमला किया था जब उन्होंने पुलवामा हमले के बाद अपनी पाकिस्तान विजिट कैंसिल कर दी थी. ये पिछले साल की बात है.

  • 6/8

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के चलते चर्चा में रही थीं. फिल्म में उन्होंने एक एक्स कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई थी जो एक बार फिर से अपने उस सपने को जीना चाहती है.

Advertisement
  • 7/8

कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जे जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके बाद वह फिल्म धाकड़ में भी नजर आएंगी जिसका टीजर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है.

  • 8/8

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement