आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में स्टीरियोटाइप तोड़ने में लगे हुए हैं. हम जिन टॉपिक पर बात तक नहीं करते हैं. आयुष्मान उन फिल्मों पर शानदार फिल्म बनाकर समाज को मैसेज भी देते हैं. एक बार फिर शुभ मंगल ज्यादा सावधान के साथ आयुष्मान पर्दे पर सेंसटिव सब्जेक्ट को लेकर आ रहे हैं. पर्दे पर आयुष्मान एक लड़के संग रोमांस करते नजर आएंगे. लेकिन ये लड़का कौन है ये सवाल ट्रेलर आने के बाद हर किसी की जुबां पर है. आइए आपको बताते हैं जितेंद्र के बारे में कुछ खास बातें:
जितेंद्र कुमार एक यूट्यूब सेंसशेन हैं. उन्हें जीतू भैया के नाम से जाना जाता है. जितेंद्र कुमार अलवर, राजस्थान के खैरथल के रहने वाले हैं.
जितेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजिनियर की पढ़ाई की है. लेकिन बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था. वो अपने आप को एक इंजीनियर के तौर पर सोच ही नहीं सकते थे.
जितेंद्र को शुरू से मिमक्री करने का शौक था. हालांकि इंजीनियर से एक्टर बनने का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामैटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज ड्रामों में हिस्सा लिया.
इससे उनके सीनियर्स खुश हुए और उन्होंने हिंदी ड्रामा सोसाइटी में जितेंद्र को भेजा. यहीं उनकी मुलाकात TVF के राइटर बिस्वापति सरकार से हुई. बिस्वापति सरकार ने ही जितेंद्र को द वायरल फीवर (TVF) में शामिल होने के लिए इंवाइट किया और यहीं से जितेंद्र का करियर चल निकला.
एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया था कि जब वो TVF में आए थे तो उस समय इंटर्न थे. उन्हें ज्यादा एक्टिंग करने को नहीं मिल रही थी. इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा था, 'शुरुआत में मुझे दूसरे बहुत से काम करने को मिल रहे थे सिवाय एक्टिंग के. तो मुझे उसमें मजा नहीं आ रहा था. इसलिए मैं 4 महीने बाद चला गया. फिर मैंने जॉब शुरू की और वहां भी मेरा मन नहीं लगा. मैं वहां से भी वापस आ गया. मैंने घरवालों को एक्टिंग के बारे में बताया तो वो बहुत नाराज हो गए थे. मैंने उन्हें मनाया. फिर मैं 2013 में टीवीएफ वापस आ गया. इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.'
जितेंद्र ने परमानेंट रूममेट्स, मुन्ना जज्बाती, TVF Pitchers आदि में काम किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने TVF बैचलर्स सीजन 2 में भी काम किया था.
हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा नाम कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया का किरदार निभाकर मिला. इसके अलावा जीतेंद्र ने चीजकेक नाम के वेब शो में भी काम किया हुआ है.
कई अलग-अलग किरदार निभा चुके जितेंद्र ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से
प्रेरित अर्जुन केजरीवाल के किरदार को निभाया था. उन्होंने TVF के वीडियो
बॉलीवुड आम आदमी पार्टी: अरनब क्यूटियापा में अरविन्द की मिमक्री की थी. इस
वीडियो में खुद अरविन्द केजरीवाल को भी बुलाया गया था. जीतू के काम की सभी
ने तारीफ की थी और अरविन्द केजरीवाल को भी वो पसंद आए थे.
जितेंद्र अपने आप को मुंहफट मानते हैं. इसके अलावा उन्होंने शेर और शायरियां पढ़ने और लिखने का बहुत शौक है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप उनकी लिखी शायरी पढ़ सकते हैं. जितेंद्र, गुलजार और शाहरुख खान के बड़े फैन हैं.
जितेंद्र ने साल 2019 में श्वेता त्रिपाठी के साथ फिल्म गोन केश से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस छोटी सी फिल्म के हीरो रहे जितेंद्र अब जल्द ही बड़ा नाम बनने जा रहे हैं.