सोनी टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल 'बेहद' में माया के किरदार में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अब इस सीरियल में नए लुक में नजर आएंगी. जेनिफर सीरियल में अब सिर मुंडवाए हुए नजर आएंगी. सीरियल का ये तीसरा लीप है जिसमें माया को एक आश्रम में साधु संतो और बच्चों के साथ रहते दिखाया है. जेनिफर विंगेट से पहले ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरियल के लिए बाल्ड लुक तो कुछ ने तो असल में भी ही अपना सिर मुंडवा लिया.
जी टीवी के शो ये वादा रहा के लिए एक्ट्रेस रिंकू करमरकर ने अपना सिर असल जिंदगी में मुंडवा लिया था.
'उतरण' सीरियल के लिए जानी मानी एक्ट्रेस क्रुतिका देसाई ने असल में सिर मुंडवा लिया था उन्हांने सीरियल के लिए प्रोसथैटिक मेकअप का सहारा नहीं लिया और असल जिंदगी में सिर मुंडवाने का फैसला किया.
एक्ट्रेस अंजली मुखी स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' में नयनतारा के किरदार में सिर मुंडवाए हुए नजर आ रही हैं. सीरियल में वह एक बार डांसर के किरदार में हैं जो अनिका की मां बनने का नाटक कर रही हैं.
एक्ट्रेस निया शर्मा स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बेहना' में कैंसर पीड़ित के किरदार में सर मुंडवाए हुए ही नजर आईं थीं.