Advertisement

मनोरंजन

जिया खान मामले में नया खुलासा, तस्वीरों में देखें इस हसीना की जिंदगी का सफरनामा

aajtak.in
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/34

बालीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जिया खान का आज जन्मदिन है. 20 फरवरी 1988 को न्यू यॉर्क में जन्मी यह एक्ट्रेस जून 2013 में अपने घर पर फंदे से लटकती पाईं गईं. जिया खान की मौत को CBI ने सुसाइड करार दिया लेकिन अब इस मामले चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. एक ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में जिया खान की मौत को सुसाइड नहीं बल्कि हत्या बताया है. 

  • 2/34

पहले आईं खबरों के मुताबिक बॉलीवुड अदाकारा जिया खान ने 3 जून 2013 को देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था .

  • 3/34

जिया खान बड़े सपनों के साथ सात समंदर पार से मुंबई आई थीं. अमिताभ बच्चन के साथ शुरुआत भी दमदार रही. आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जिया का जन्म अमेरिका में हुआ था और परवरिश लंदन में.

Advertisement
  • 4/34

नफीसा खान उर्फ जिया खान की खुदकुशी की वजह फिलहाल रहस्य के पर्दे में लिपटी हुई है लेकिन जिया का जिक्र होते ही जहन में तैर जाती है जिया की अभिनय की वो तमाम तस्वीरें जिसमें उन्होंने संजीदा और शानदार अदाकारी से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

  • 5/34

जीया खान अपनी पर्सनल लाइफ और प्रफेशन में चल रही परेशानियों के चलते डिप्रेशन में थी.

  • 6/34

जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 में न्यूयॉर्क में हुआ था.

Advertisement
  • 7/34

पिता अली रिजवी खान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे जबकि मां राबिया अमीन हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री.

  • 8/34

परवरिश सात समंदर पार लंदन में हुई. जिया खान को विरासत में मिली अदाकारी का जुनून बचपन से था लिहाजा लंदन और न्यूयॉर्क में फिल्म अभिनय और अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई पूरी की.

  • 9/34

फिल्मों का सतरंगी आकर्षण और बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए जिया ने हिंदुस्तान का रुख किया.

Advertisement
  • 10/34

लोगों ने जिया खान के नाम, चेहरे और अभिनय को तब जाना, जब उनकी पहली हिंदी फिल्म निशब्द मार्च 2007 में रिलीज हुई.

  • 11/34

पहली फिल्म और वो भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ. फिल्मी करियर की इससे बेहतर और शानदार शुरुआत नहीं हो सकती थी.

  • 12/34

अपनी पहली ही फिल्म 'निशब्द' के लिए जिया को फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट किया गया.

  • 13/34

2008 में जिया की दूसरी हिंदी फिल्म 'गजनी' रिलीज हुई. इस फिल्म में भी जिया को मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला.

  • 14/34

जिया की आखिरी और तीसरी हिंदी फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल' थी जिसमें उनके हीरो थे अक्षय कुमार.

  • 15/34

जिया खान का बॉलीवुड के रंगमंच का सफर बेशक 3 फिल्मों का ही रहा लेकिन इन तीन फिल्मों के जरिए ही जिया ने अपनी अदाकारी, अपनी संजीदगी और अपनी काबिलियत से दर्शकों का साक्षात्कार करा दिया.

  • 16/34

फिल्मी सफरनामा छोटा जरूर रहा लेकिन तीनों फिल्मों में बड़े पर्दे की जिन 3 कद्दावर हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला वो अबतक कई नामी गिरामी हीरोइनों को भी नसीब नहीं हो सका है.

  • 17/34

जिया को फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सामाजिक मुद्दों से भी गजब का सरोकार था.

  • 18/34

जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिया पेटा नाम की संस्था की एंबेसडर थीं. इसके अलावा जिया कई राहत संस्थाओं की आर्थिक मदद के लिए काम कर चुकी थीं.

  • 19/34

बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जिया एक ट्रेन्ड सिंगर और डांसर भी थीं. जिया हवा के हल्के झोंके की तरह आईं और फिजा में अपनी खुशबू बिखेर कर चली गईं.

  • 20/34

महज 25 साल की उम्र में दुनिया को यूं छोड़कर चले जाना यकीनन किसी बुरे सपने से कम नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जिया की छोटी उम्र को लंबे समय तक याद जरूर किया जाएगा.

  • 21/34

जो शुरुआती जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जिया खान ने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में खुदकुशी की है. उन्होंने फांसी से लटककर अपनी जिंदगी को खत्म किया.

  • 22/34

जिया की खुदकुशी की खबर ने बॉलीवुड के साथ-साथ हर किसी को सन्न कर दिया है.

  • 23/34

सबको निशब्द करके अपनी जिंदगी छोड़ गईं नफीसा खान उर्फ जिया खान. जिस उम्र में जिंदगी को जी भरकर जिया जाता है, उसी पड़ाव पर जिया ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

  • 24/34

जिया के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

  • 25/34

क्या कोई हीरोइन महज 25 साल में खुदकुशी कर सकती है. वो भी तब जब बॉलीवुड के सबसे टॉप के स्टार उसके हीरो रह चुके हों. सोचकर ही अजीब लगता है.

  • 26/34

जिया की मौत पर यकीन कर पाना बॉलीवुड के लिए मुश्किल हो गया था.

  • 27/34

जिया खान ने बॉलीवुड में अबतक सिर्फ 3 फिल्मों में ही काम किया था लेकिन बड़े पर्दे की अपनी छोटी सी यात्रा के दौरान ही जिया ने फिल्मी दुनिया में कई दोस्तों को हासिल किया था.

  • 28/34

जिया ने मायानगरी का रुख किया था लेकिन शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि किसी दिन सपनों को पूरा करने वाले इसी शहर में उन्हें बेवक्त इस तरीके से जिंदगी के सफर पर हमेशा के लिए The End की मुहर लगानी पड़ेगी.

  • 29/34

अभिनय और बॉलीवुड में अपने सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए ही लंदन में पली-बढ़ीं.

  • 30/34

जिया पिछले 3 सालों से अपनी मां राबिया अमीन खान के साथ जुहू के सागर संगीत अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रह रही थीं लेकिन खुदकुशी के वक्त जिया अकेली थीं.

  • 31/34

वैसे जिया के नजदीकी सूत्र बता रहे हैं कि पिछले कुछ वक्त से जिया निजी वजहों से तनाव और डिप्रेशन में थीं लेकिन फिलहाल पक्के तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जिया को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे यही परिस्थितियां जिम्मेदार हैं.

  • 32/34

 पुलिस को जिया के घर से कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ था और अभी तक खुदकुशी की वजह का भी खुलासा नहीं हुआ है.

  • 33/34

जो शुरुआती जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक जिया खान ने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में खुदकुशी की . उन्होंने फांसी से लटककर अपनी जिंदगी को खत्म किया.

  • 34/34

नफीसा खान उर्फ जिया खान की खुदकुशी की वजह फिलहाल रहस्य के पर्दे में लिपटी हुई है लेकिन जिया का जिक्र होते ही जहन में तैर जाती है जिया की अभिनय की वो तमाम तस्वीरें जिसमें उन्होंने संजीदा और शानदार अदाकारी से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement