Advertisement

मनोरंजन

रुबीना के बाद TV पर किन्नर का रोल करेगी ये एक्ट्रेस, बदलेगी किस्मत

aajtak.in
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/10

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर का रोल अदा कर रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का ट्रैक खत्म कर दिया गया है. शो में लीप आने वाला है. सौम्या की बेटी हीर बड़ी हो गई है. शो में हीर भी एक किन्नर है. ये रोल जिज्ञासा सिंह निभा रही हैं.

  • 2/10

पर्दे पर रुबीना दिलैक के बाद किन्रर का चैलेंजिंग रोल करने का मौका जिज्ञासा सिंह को मिला है. जिज्ञासा के लिए ये शो करियर का टर्निंग प्वॉइट साबित होने वाला है. किन्नर का रोल करना उनके लिए चुनौती भरा होगा.

  • 3/10

अब जानते हैं जिज्ञासा सिंह के बारे में. जिज्ञासा टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन वो नॉन फेस भी नहीं हैं. जिज्ञासा सिंह ने कई शोज में काम किया है.

Advertisement
  • 4/10

जिज्ञासा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में सीरियल छोरे तेरा गांव बड़ा प्यारा से की थी. वे चैनल V के शो गुमराह का भी हिस्सा रही हैं.

  • 5/10

जिज्ञासा सिंह को पहचान सीरियल थपकी प्यार की से मिली. शो में उन्होंने तुतलाती लड़की का रोल प्ले किया था. इसके बाद जिज्ञासा देव 2 और नजर जैसे शो में दिखीं.

  • 6/10

जिज्ञासा सिंह का जन्म जयपुर में हुआ है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर्स किया है. जिज्ञासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
  • 7/10

रुबीना दिलैक की तरह जिज्ञासा भी रियल लाइफ में ग्लैमरस और स्टनिंग हैं. जिज्ञासा सिंह की इंस्टा तस्वीरों को देख मालूम पड़ता है कि वे रियल लाइफ में कितनी स्टाइलिश हैं.

  • 8/10

लीप और नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री से सीरियल शक्ति की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया है. अब देखना ये होगा कि किन्नर के रोल में जिज्ञासा सिंह खुद को कितना साबित कर पाती हैं.

  • 9/10

बता दें, सीरियल शक्ति जबसे शुरू हुआ है चर्चा में बना रहता है. शो का कॉन्सेप्ट काफी बोल्ड और यूनीक है. सीरियल में एक किन्नर की दिक्कतों और संघर्ष को नाटकीय तौर पर दिखाया गया है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement