बॉलीवुड में वैसे तो कई ऐसे कलाकार हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग पर हर कोई फिदा है. लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जिनका हर जोक सटीक बैठता है, जिनका काम हर बार हंसने को मजबूर करता है. ऐसे ही एक कलाकार हैं जॉनी लीवर जिनका आज जन्मदिन है.
जॉनी लीवर का बॉलीवुड में तीन दशक से भी लंबा करियर है. उन्होंने नजाने कितनी फिल्मों में बेहतरीन काम कर दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है और खुद को लेजेंड का तमगा दिलवाया.
अब जॉनी लीवर का फिल्मी करियर तो शानदार है ही. लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी बेहतरीन हैं. वो एक फैमिली एंटरटेनर हैं जो अपने परिवार का भी मनोरंजन करते रहते हैं.
अब हैरानी इस बात की है कि जो जॉनी फिल्मों में लोगों को हंसाते हैं, वे असल जिंदगी में एक सख्त पिता हैं जो अनुशासन को काफी अहमियत देते हैं. खुद जैमी ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के नेचर के बारे में विस्तार से बताया है.
जैमी की मानें तो जॉनी लीवर काफी सख्त हैं. वो कहती हैं- कई बार तो मेरे पिता मुझे इसलिए डांट देते हैं क्योंकि मैं जोक ठीक से नहीं सुना पाती हूं. वो एक परफेक्शनिस्ट हैं.
अब जॉनी एक सख्त पिता जरूर हैं, लेकिन वे अपनी बेटी के काफी करीब हैं. खुद जैमी बताती हैं कि वे अपने पिता के साथ हर बात शेयर करती हैं. जॉनी भी अपने करियर से जुड़े कई किस्से बच्चों के साथ शेयर करते हैं.