Advertisement

मनोरंजन

जूही परमार ने मनाई पैरेंट्स की वेड‍िंग एनिवर्सरी, बेटी संग मिलकर दिया सरप्राइज

aajtak.in
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/8

कुमकुम सीरियल से पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने हाल ही में अपने पैरेंट्स की वेड‍िंग एनिवर्सरी मनाई. इस स्पेशल डे को उन्होंने बेटी समायरा के साथ मिलकर और भी खास बनाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर इस स्पेशल डे की फोटोज और वीड‍ियो साझा की है.

  • 2/8

जूही ने यूट्यूब पर अपने मम्मी पापा के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीड‍ियो शेयर किया है. साथ ही इसकी प्लानिंग के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा क‍ि उनकी बेटी समायरा ने अपने नाना-नानी के लिए रोमांट‍िक प्रोग्राम का सरप्राइज प्लान किया था.

  • 3/8

वीड‍ियो में जूही के पापा अपनी पत्नी को रिंग देकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. प्रपोज करने के बाद उन्होंने एक क्यूट सी रिंग अपनी पत्नी को पहनाई.

Advertisement
  • 4/8

जूही ने इंस्टाग्राम पर भी खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. इनमें जूही अपने पैरेंट्स और बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.

  • 5/8

बता दें जूही परमार ने 7 साल तक कुमकुम शो में काम किया था, जिसके बाद लोग उन्हें जूही कम और कुमकुम के नाम से ज्यादा जानने लगे. 2009 में शो के खत्म होने के बाद जूही ने विरासत, कुसुम, देवी, कर्मफल दाता शनि समेत कई सीरियल्स में काम किए.

  • 6/8

वे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 की विनर भी रह चुकी हैं. वे पिछली दफा 2019 में किचन चैंपियन 5 में बतौर गेस्ट नजर आईं थी.

Advertisement
  • 7/8

  • 8/8

Photos: Juhi Parmar Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement