Advertisement

मनोरंजन

अपने देश कनाडा की आबादी से दोगुने हैं जस्टिन बीबर के फॉलोअर्स!

aajtak.in
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • 1/12

23 साल के कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर पहली बार भारत आ रहे हैं. 10 मई को मुंबई में उनका कॉन्सर्ट है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम)

  • 2/12

कनाडा के इस सिंगर के फॉलोअर्स कनाडा की जनसंख्या से भी ज्यादा है. ट्विटर पर जस्टिन के 93.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि साल 2015 तक कनाडा की जनसंख्या 35.85 मिलियन थी.

  • 3/12

जस्टिन की मां का नाम पेट्रिशिया 'पेटी' और पिता का नाम जैर्मी जैक बीबर है. जस्टिन के पेरेंट्स ने कभी शादी नहीं की थी और वो दोनों अब साथ भी नहीं हैं. जस्टिन के पिता ने बाद में दूसरी शादी कर ली थी.

Advertisement
  • 4/12

जस्टिन को वनसीज (Onesies) बहुत पसंद है और वो कई बार उसे पहने नजर आते हैं.

  • 5/12

जस्टिन ड्रेक के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं जस्टिन ड्रेक को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं.

  • 6/12

जस्टिन को अपनी छोटी बहन जैजमीन से बहुत प्यार है और वो उसका बहुत ध्यान रखते हैं.

Advertisement
  • 7/12

वो अपनी सभी फैंस से बहुत प्यार करते हैं और उनका कहना है कि उनकी सारी फैंस उनकी गर्लफ्रेंड हैं.

  • 8/12

ये बात उनके फैंस जानते होंगे कि जस्टिन को ट्विटर से बहुत प्यार है और उन्हें अपने फैंस से बात करना भी पसंद है. वो ट्वीट करने के बाद हमेशा चेक करते हैं कि किसने उन्हें जवाब (रिप्लाई) दिया है.

  • 9/12

जस्टिन किसी पर यकीन नहीं करते. उन्हें केवल अपने माता-पिता पर विश्वास है.

Advertisement
  • 10/12

जस्टिन फ्रेंच भाषा बोल सकते हैं और जर्मन भाषा में उन्हें 10 तक गिनती आती है.

  • 11/12

जस्टिन के शरीर पर बहुत सारे टैटू हैं जिनमें से एक उल्लू का भी है. इसके अलावा उनके शरीर पर जीसस (Jesus) का भी टैटू है.

  • 12/12

जस्टिन बीबर अगर सिंगर नहीं होते तो आर्किटेक्ट होते.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement