Advertisement

मनोरंजन

शराब और ड्रग्स लेते हैं जस्टिन, दो बार जा चुके हैं जेल!

aajtak.in
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/10

10 मई को मुंबई में जस्ट‍िन बीबर का म्यूजिकल कंसर्ट होने वाला है. जस्टिन कई बार विवादों में रह चुके हैं. इतना ही नहीं वो जेल भी जा चुके हैं. हम आपको बता रहे हैं कब- कब विवादों में आए जस्टिन. (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम)

  • 2/10

साल 2015 में कैलिफोर्निया में जस्टिन बीबर के पड़ोसी ने उन पर आरोप लगाया था कि जस्टिन ने उनके घर पर अंडे फेके थे.

  • 3/10

यह बात 9 जनवरी 2014 की थी. इसके साथ ही उनके पड़ोसी ने हर्जाने के तौर पर जस्टिन से हजारों डॉलर की मांग की थी.

Advertisement
  • 4/10

23 जनवरी 2014 को जस्टिन बीबर को फ्लोरिडा के मियामी बीच पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने ड्रग्स भी ली हुई थी.

  • 5/10

इस समय जस्टिन के पास जो लाइसेंस था वो 6 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था. बाद में जस्टिन को 2,500 डॉलर के जुर्माने के बाद छोड़ दिया गया था.

  • 6/10

जिस समय जस्टिन को गिरफ्तार किया गया बताया गया कि उस समय जस्टिन स्ट्रिप क्लब जा रहे थे.

Advertisement
  • 7/10

1 सितंबर 2014 को जस्टिन बीबर को एक बार फिर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया.

  • 8/10

जस्टिन पर उनके होमटाउन के पास खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने और अपने एटीवी से एक मिनी वैन में टक्कर मारने का आरोप था.

  • 9/10

साल 2014 के जून महीने में एक वीडियो सामने आया था जिसमें 15 साल के जस्टिन नस्लवादी मजाक करते नजर आ रहे थे.

Advertisement
  • 10/10

इसके बाद इसी महीने एक और वीडियो सामने आया जिसमें जस्टिन अपना गाना 'वन लेस लोनली गर्ल' गा रहे थे लेकिन इसकी जगह वो 'वन लेस लोनली निगर' शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. ये वीडियो सामने आने के बाद जस्टिन ने माफी भी मांगी थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement