Advertisement

मनोरंजन

भारत छोड़ने की जल्दी में जस्टिन बीबर, कॉन्सर्ट के बाद एयरपोर्ट पर बदले कपड़े

aajtak.in
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • 1/5

बीबर मुंबई में हुए शो के बाद ही अपने प्राइवेट जैट प्‍लेन से वापिस चले गए हैं. भारत में पहली बार आए जस्टिन बीबर को मुंबई के बाद दिल्‍ली, जयपुर और आगरा भी जाना था लेकिन लगता है इन शहरों में जस्टिन के फैन्‍स को मुंबई के कॉन्‍सर्ट के वीडियो देखकर ही काम चलाना होगा.

  • 2/5

इंडिया छोड़ने की इतनी जल्दी थी कि कार से उतरते ही उन्होंने चलते चलते टीशर्ट बदलकर रेड कलर की टीशर्ट पहन ली.

  • 3/5

एक जगह तो उन्हें शर्टलैस कैमरे में कैद कर लिया था. उनकी बॉडी पर आप टैटू देख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/5

कहा जा रहा था कि इस शो के बाद फिल्म इंडस्ट्री की ओर से जस्ट‍िन बीबर के लिए एक शानदार पार्टी भी रखेगी. लेकि‍न, इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए जस्ट‍िन बीबर चुपके से शो के बाद ही प्राइवेट जेट से वापस निकल गए.

  • 5/5

शेरा उनके साथ एयरपोर्ट पर नजर आए.

Photo Credit: Yogen shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement