Advertisement

मनोरंजन

Photos: तिरंगे के साथ किया जस्टिन बीबर ने मुंबई में परफॉर्म

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 1/11

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने बुधवार को मुंबई में परफॉर्म किया. 'बेबी-बेबी' और सॉरी जैसे गानों से मशहूर हुए बीबर का भारत में यह पहला परफॉर्मेंस दिया.

  • 2/11

भारत के झंडे़ के साथ जस्टिन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.

  • 3/11

इस इंटरनेशनल स्टार के लिए लोगों का अच्छा खासा हुजूम उमड़ा. जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई वॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने आए.

Advertisement
  • 4/11

पर्पस के लोकप्रिय गाने 'मार्क माई वर्ड्स' के साथ भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट की शुरुआत की. स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आए.

  • 5/11

सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स पहने कनाडा के पॉप सिंगर ने शानदार तरीके से मंच पर कदम रखा और फैन्स को क्रेजी कर दिया.

  • 6/11

'मार्क माई वड्र्स' के बाद उन्होंने 'व्हेयर आर यू नाउ' गाया. इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनका साथ दिया.

Advertisement
  • 7/11

बीबर ने भीड़ से कहा, क्या शानदार रात है. यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप बेहतरीन लोग हैं. आशा है सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं.

  • 8/11

बीबर ने स्टेज पर सबसे पहले आकर हाथ जोड़ अभ‍िवादन किया.

  • 9/11

जस्टिन इस कॉन्सर्ट के लिए पहली बार भारत आए हैं. शाम को शुरू होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए दोपहर से ही लाइनों में लगे थे. शाम को लगभग 8.15 मिनट पर जस्टिन बीबर ने स्टेज पर एंट्री की और लोग इस पॉपस्टार को देख झूम उठे.

Advertisement
  • 10/11

इंडियंस कोडीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने शाम उनके कॉन्सर्ट की शुरुआत की.

  • 11/11

जस्टिन की एंट्री से पहले स्टेज ऐसे जगमग कर रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement