Advertisement

मनोरंजन

जस्टिन बीबर की सुरक्षा में होंगे सलमान के बॉडीगार्ड और 500 पुलिसकर्मी

aajtak.in
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/13

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मुंबई में जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी का जिम्मा मिला है. वर्ल्ड टूर के लिए जस्टिन बीबर मुंबई आ रहे हैं. इतने बड़े ग्लोबल स्टार की सिक्युरिटी के लिए सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड को हायर किया गया है. जस्टिन 8 मई को यहां आएंगे और 10 को मुंबई स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम)

  • 2/13

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जौली है. यह पहली बार नहीं है जब शेरा किसी इंटरनेशनल स्टार की सिक्योरिटी के लिए काम करेंगे. इससे पहले शेरा माइकल जैक्सन, विल स्मिथ, जैकी चैन और पेरिस हिलटन जैसे स्टार्स की सिक्योरिटी का काम संभाल चुके हैं.

  • 3/13

जस्टिन बीबर के कंसर्ट की सुरक्षा में लगभग 500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम की निगरानी करेंगे.

Advertisement
  • 4/13

भारत आने पर बीबर ने 24 घंटे जेड प्लस सिक्युरिटी टीम की डिमांड की है.

  • 5/13

जस्टिन के 8 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ रहेंगे.

  • 6/13

जस्टिन के सिक्योरिटी रीजन्स को देखते हुए उनके लिए दो 5 स्टार होटल बुक करवाए गए हैं. खबरों की मानें तो इन दो होटल में से एक होटल को जस्टिन के प्राइवेट विला के रूप में बदल दिया जाएगा और तीन फ्लोर जस्टिन और उनकी टीम के लिए ही बुक होंगे. इसके अलावा एक लिफ्ट केवल जस्टिन के लिए बुक रहेगी.

Advertisement
  • 7/13

मीडिया खबरों के मुताबिक जस्टिन की सिक्योरिटी के लिए जेड लेवल सुरक्षा वाली स्पेशल कार भी होंगी.

  • 8/13

इसके अलावा बीबर की टीम ने प्रोग्राम के स्पॉन्सर्स के सामने एक लंबी डिमांड लिस्ट रखी है. उनके लिए रॉल्स रॉयस कार और काफिले के लिए 10 सेडान कारें और 2 वॉल्वो बसों की मांग की गई है.

  • 9/13

बीबर के लिए सोफा भी कनाडा से आएगा.

Advertisement
  • 10/13

इतना ही नहीं जस्टिन बीबर का प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है. जस्टिन ने कहा है कि वो किसी फैन और प्रेस से नहीं मिलेंगे.

  • 11/13

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी फैन को ऑटोग्राफ के लिए उनके नजदीक ना जाने दिया जाए. इसके अलावा बैक स्टेज जो भी उनसे मिलने आए उसके पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए.

  • 12/13

माना जा रहा है कि जस्टिन के कॉन्सर्ट में लगभग 45,000 लोग शामिल होंगे.

  • 13/13

उनके शो की टिकट की न्यूनतम कीमत 4 हजार रुपये होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement