सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' का टीजर जब से रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्ममेकर्स ने हाल ही में फिल्म से जुड़ीं कुछ शानदार तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में रजनीकांत का यंग अवतार फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.
फिल्म के टीजर में रजनीकांत के यंग अवतार की झलक दिखाई गई है. डायरेक्टर पा रणजीत के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत अपने इस यंग लुक में करीब 20 मिनट तक नजर आएंगे.
रजनीकांत की इस तस्वीर को देखकर बालाचंद्र के वो अलफाज याद आते हैं जब उन्होंने रजनीकांत को फिल्म अपूर्वा रागांगल में लॉन्च करने से पहले कहा था, 'मेरी अगली फिल्म में जिस शख्स को मैं लॉन्च करने जा रहा हूं, उसकी आंखों में आग है. वह एक दिन तमिल नाडू में तुफान लाएगा.'
'कबाली' फिल्म में रजनीकांत ठुमकते भी नजर आएंगे. फिल्म में वह करीब 30 सैकंड तक डांस करते दिखेंगे.
फिल्म के टीजर में रजनीकांत के यंग अवतार की झलक दिखाई गई है. डायरेक्टर पा रणजीत के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत अपने इस यंग लुक में करीब 20 मिनट तक नजर आएंगे.
राधिका आप्टे फिल्म में पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.
इतने लंबे दशक से इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहलाने वाले रजनीकांत के स्टाइल स्टेटमेंट को आज भी इंडस्ट्री में कोई टक्कर नहीं दे सकता.
'कबाली' फिल्म रियल लाइफ गैंगस्टर, डॉन कबालीस्वरण की जिंदगी पर आधारित है.