काजोल यूं तो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. 5 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करने वालीं काजोल अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं.
उन्होंने धनुष के साथ साउथ की फिल्म VIP 2 की है. इसके प्रमोशन में भी जोर शोर से जुटीं.
काजोल के खाते में तमाम एक्टर्स के साथ हिट फिल्में जुड़ी हुई हैं. वह कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी नजर आई हैं.
हालांकि कभी ऐसा मौका नहीं आया, जब रेखा और काजोल ने किसी फिल्म में साथ काम किया हो.
लेकिन रेखा के साथ काजोल का एक फोटोशूट खासी चर्चा में आ चुका है.
काजोल और रेखा की इस तस्वीर ने इंडस्ट्री में खासी हलचल पैदा की थी. यह सिने ब्लिट्स मैग्जीन के कवर पर जनवरी, 1996 में छपी थी. इसमें दोनों ने एक ही स्वेटर पहना था।
इस शूट पर खासा बवाल मचा था और यह लंबे समय तक चर्चा में रहा था.
जिस समय ये फोटोशूट आया, उस समय काजोल जहां बॉलीवुड में अपनी जड़ें जमा रही थीं, वहीं रेखा बड़ी अभिनेत्री का तमगा पा चुकी थीं.