Advertisement

मनोरंजन

शादी में अड़चन, 2 बार मिसकैरिज, ऐसी रही है अजय-काजोल की लव स्टोरी

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • 1/9

अजय देवगन और काजोल को पर्दे पर देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दोनों 11 साल बाद फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में साथ आने वाले हैं. फिल्म में भी दोनों पति-पत्नी के किरदार में हैं. कपल फिल्म के प्रमोशन में बिजी है.

  • 2/9

इसी बीच काजोल ने Humans of Bombay से बातचीत में अजय संग अपनी लव लाइफ के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने अपने दर्दभरे लम्हों का भी जिक्र किया.

  • 3/9

काजोल ने बताया- 'हम 25 साल पहले फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे. मैं शॉट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी कि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया. वो एक कोने में बैठे हुए थे. तो 10 मिनट पहले मैं अजय मिली थी. मैंने उनकी खूब बुराई की.'

Advertisement
  • 4/9

'फिर बाद में हमने बातें करना शुरू किया. हम दोस्त बने. उस वक्त मैं किसी को डेट कर रही थी और अजय भी. मैं अजय से मेरे बॉयफ्रेंड की शिकायत करने लगी. जल्द ही हम दोनों का अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो गया.'


आगे काजोल ने कहा- 'हम दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया. ये आपसी समझ थी कि हम साथ हैं. हम दोनों डिनर पर जाने लगे. बहुत सारी ड्राइव्स पर गए. अजय जुहू मैं रहते थे. मैं साउथ बॉम्बे में रहती थी. तो हमारा आधा रिलेशनशिप कार में ही बीता. मेरे दोस्तों ने अजय के बारे में मुझे चेताया. लेकिन मेरे लिए अजय अलग थे.'

  • 5/9

काजोल ने बताया- 'हमने 4 साल डेटिंग की. जब हमने शादी करने का फैसला किया. अजय के माता-पिता तैयार थे, लेकिन मेरे पापा ने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की. वो चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं, लेकिन मैं निश्चित थी.'
 

  • 6/9

'हमें पता था कि हम अपनी लाइफ एक साथ बिताना चाहते थे. हमने घर पर शादी की और मीडिया को गलत जगह के बारे में बताया. हम चाहते थे कि ये हमारा दिन हो. हमारी एक पंजाबी और एक मराठी सेरेमनी थी. मुझे याद है, फेरे के दौरान अजय पंडित से जल्दी करने के लिए कह रहे थे और पंडित को रिश्वत देने की भी कोशिश की.'

Advertisement
  • 7/9

आगे काजोल ने कहा- 'मैं एक लंबा हनीमून चाहती थी. इसलिए हम सिडनी, हवाई, लॉस एंजेलिस गए. लेकिन 5 हफ्ते में अजय बीमार पड़ गए और कहा, 'बेबी, अगली फ्लाइट की टिकट बुक कर दो. हमें इजिप्ट जाना था लेकिन फिर हमने इसे छोटा कर दिया.'

  • 8/9

'समय के साथ, हमने बच्चे पैदा करने की प्लानिंग की. मैं कभी खुशी कभी गम के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मिसकैरिज हो गया था. मैं उस दिन अस्पताल में थी. फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मेरे लिए ये सुखद समय नहीं था. उसके बाद मेरा एक और मिसकैरिज हुआ था. ये बहुत मुश्किल था. लेकिन आखिरकार ये काम कर गया. अब हमारे पास न्यासा और युग हैं. हमारा परिवार पूरा हो गया.'

  • 9/9

'हम बहुत कुछ कर चुके हैं. हमने अपनी खुद की कंपनी बनाई है. अजय अपनी 100 वीं फिल्म पर हैं. हर दिन हम कुछ नया बना रहे हैं. अजय के साथ लाइफ संतुष्ट है. हम बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं. लेकिन हम एक दूसरे की परवाह करते हैं. अगर मैं बेवकूफी की बातें सोच रही हूं, तो वो मेरे मुंह से बिना सोचे समझे निकल जाएगा. जैसे कि मैं अभी सोच रही हूं कि अजय मुझे इजिप्ट लेकर जाए.'

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement