Advertisement

मनोरंजन

करण संग ब्रेकअप पर बोलीं काम्या, डिप्रेशन में थी, ठीक होने में लगे ढाई साल

aajtak.in
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने पति शलभ दांग संग शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी उनका और करण पटेल का अफेयर सुर्खियों में रहता था. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब काम्या ने खुलासा किया है कि ब्रेकअप के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं.

  • 2/10


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में काम्या पंजाबी ने इस बात का खुलासा किया है. काम्या के मुताबिक, करण पटेल से रिश्ता टूटने के बाद उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में ढाई साल लग गए थे.

  • 3/10


काम्या ने ये भी बताया कि ब्रेकअप ने उन पर ऐसा असर डाला कि वे डिप्रेशन में चली गई थीं. वे समय पर ना खा पाती थीं, ना समय पर सो पाती थीं.

Advertisement
  • 4/10

काम्या ने कहा- करण से ब्रेकअप के बाद मुझे नॉर्मल लाइफ में वापस आने में ढाई साल लग गए थे. ढाई सालों बाद मैं अपनी जिंदगी से फिर से प्यार करने लगी थी. मैं खाना पीना, सोना समय से कर रही थी, दोस्तों से बातें, काम पर जाना और वापस आना.

  • 5/10

''ब्रेकअप के बाद मैंने सभी से किनारा कर लिया था. मैं खाना नहीं खाती थी. सोती नहीं थी. मेरा कुछ भी करने का मन नहीं होता था. मैं डिप्रेशन में थी. ''

  • 6/10

''मैं काउंसलिंग ले रही थी. जिंदगी में बहुत सारी चीजें हो रही थीं. लेकिन अब मैंने अपनी जिंदगी को जीना शुरू कर दिया है. मैं किसी के लिए भी कुछ भी त्यागने के लिए तैयार नहीं हूं. ''

Advertisement
  • 7/10

काम्या पंजाबी ने बताया कि उन्हें अब ऐसा लगता है कि वे जेल से बाहर आ गई हैं. वे इस जेल में फिर से नहीं जाना चाहती हैं.

  • 8/10

काम्या से ब्रेकअप के बाद करण पटेल का एक्ट्रेस अंकिता भार्गव संग रिलेशन शुरू हो गया था. दोनों एक ही शो में काम करते थे. बाद में करण और अंकिता ने शादी कर ली थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

  • 9/10


वहीं काम्या ने भी दिल्ली बेस्ड हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट शलभ दांग संग शादी रचा ली है. दोनों की शादी इस साल 10 फरवरी को धूमधाम से हुई थी.

Advertisement
  • 10/10

काम्या की शलभ संग ये दूसरी शादी है. इससे पहले काम्या ने 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी. दोनों की इस शादी से एक बेटी भी है. 2013 में उनका तलाक हो गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement