Advertisement

मनोरंजन

बैचलरेट पार्टी के बाद माता की चौकी, काम्या पंजाबी की शादी की रस्में शुरू

aajtak.in
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी शादी के रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हैं. काम्या अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग से 10 फरवरी को शादी कर रही हैं. ऐसे में अब इस शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है.

  • 2/7

काम्या ने शादी की रस्मों की शुरुआत से पहले घर पर माता की चौकी का आयोजन किया. भगवान का नाम लेने के बाद काम्या अब अपनी शादी की रस्मों को निभाने के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और #shubhmangalkasha सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है. जय माता दी. #matakichowki'

  • 3/7

बता दें कि कुछ दिनों पहले काम्या पंजाबी ने अपनी दोस्तों संग मिलकर बैचलरेट पार्टी की थी. यहां काम्या ब्लैक टॉप और रेड स्कर्ट में नजर आई थीं.


Advertisement
  • 4/7

उनकी दोस्तों ने भी इसी स्टाइल में खूबसूरत आउटफिट पहने थे. इन सभी ने अपने बालों में गजरे भी लगाए थे और खूब मस्ती की थी.

  • 5/7

काम्या और शलभ के रिश्ते के बारे में बात करें तो दोनों काफी समय से साथ हैं. साल 2019 के फरवरी महीने में शलभ ने  काम्या को शादी के लिए प्रोपोज किया था.

  • 6/7

इन दोनों की शादी की रस्में यानी हल्दी, मेहंदी और संगीत 10 फरवरी से पहले होंगे. 10 फरवरी को शादी के बाद 11 फरवरी को ये जोड़ी ग्रैंड रिसेप्शन देने वाली है. इसके बाद दिल्ली में भी एक रिसेप्शन दिया जाएगा.  

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी है. उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. काम्या और बंटी साल 2013 में अलग हो गए थे.

Photo Source: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement