Advertisement

मनोरंजन

दुल्हन बनीं काम्या पंजाबी, देखें लाल जोड़े में कैसी दिखीं

aajtak.in
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 1/10

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग शादी की बंधन में बंध गई हैं. काम्या ने 10 फरवरी 2020 को शलभ संग सात फेरे लेकर एक नई जिंदगी में कदम रखा है.

  • 2/10

शादी की तस्वीरों में लाल जोड़े के साथ काम्या ने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है.

  • 3/10

मांग टीका और नथनी पहने दुल्हन बनीं काम्या का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है.

Advertisement
  • 4/10

रेड ब्राइडल लहंगे के साथ रेड लिपस्टिक और गोल्डन बिंदी में दुल्हन बनी काम्या काफी खूबसूरत लग रही हैं.

  • 5/10

क्रीम और गोल्डन शेरवानी पहने, सिर पर पगड़ी और सेहरा बांधे शलभ धूम-धाम से बारात लेकर आते नजर आ रहे हैं.

  • 6/10

इस तस्वीर में काम्या के घरवाले दूल्हा शलभ का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 7/10

शादी से पहले काम्या की सगाई, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आईं. काम्या की वेडिंग फंक्शन्स की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी तक छाई हुई हैं.

  • 8/10

दिलचस्प बात ये है कि काम्या और शलभ ने पिछले साल 10 फरवरी के दिन ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और एक साल बाद 10 फरवरी के दिन ही दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामा है.

  • 9/10

बता दें कि ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी है. उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. लेकिन काम्या और बंटी साल 2013 में अलग हो गए थे.

Advertisement
  • 10/10

अब शलभ संग शादी करके काम्या अपनी नई जिंदगी में कदम रख चुकी हैं.


(PHOTOS: AAJ TAK)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement