Advertisement

मनोरंजन

लाल लिबास में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना ने किया रैंप वॉक...

aajtak.in
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/6

अभिनेत्री कंगना रनोट ने एफडीसीआई इंडिया कॉट्यूर वीक 2016 में डिजाइनर मानव गंगवानी के नए कलेक्शन 'बेगम-ए-जन्नत' के लिए रैंप पर वॉक किया.

  • 2/6

कंगना ने दूसरी बार गंगवानी के लिए रैंप पर वॉक किया है. उन्होंने कहा कि वह शोस्टॉपर बनकर खास महसूस कर रही हैं.

  • 3/6

इस शो की मेजबानी गंगवानी ने की. गंगवानी ने अपने ड्रेस क्लेकशन के जरिए मुगल युग को पेश किया. इसमें राजसी काफ्तान, डिजाइनर लहंगे, साड़ी और नीले, काले, हरे, मरून और सफेद रंगों में पारंपरिक शेरवानी शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/6

कंगना ने दूसरी बार गंगवानी के लिए रैंप पर वॉक किया है. उन्होंने कहा कि वह शोस्टॉपर बनकर खास महसूस कर रही हैं.

  • 5/6

इस ड्रेस में वह मुगल एम्प्रिस लग रही थीं. कंगना शीशे के काम वाली मरून चोली, कढ़ाईदार भारी लहंगा और दुपट्टे में काफी दिलकश लग रही थीं.

  • 6/6

कंगना को डिजाइनर का कलेक्शन इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी शादी में भी कुछ ऐसा ही पहनने का मन बनाया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement