फोटोज शेयर करते हुए टीम ने यह भी क्लीयर किया है कि यह कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' का वर्क स्पेस होगा. इन फोटोज में ऑफिस के हर एक हिस्से की झलक दिखाई गई है.
कुछ समय पहले एक वीडियो में कंगना ने बताया था कि ऑफिस को यूरोपियन स्टाइल में री-डिजाइन किया गया है. इसे सौ प्रतिशत प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा. वैसे ऑफिस की इन तस्वीरों में काफी हद तक ट्रेडिशनल और एनटीक टच के साथ ही मॉडर्न लुक देखा जा सकता है. दोनों के कॉम्बीनेशन में कंगना का यह वर्क स्पेस बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
इस जगह को कंगना ने कुछ साल पहले खरीदा था. इसे इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने कंगना के मन मुताबिक डिजाइन किया है. बिल्डिंग को रेनोवेट कर इसे लाजवाब शेप दिया गया है. ऑफिस के कलर को न्यूट्रल रखा गया है.
कंगना के इस तीन मंजिला ऑफिस में काफी हरा-भरा और रोशन माहौल है. उन्होंने बताया था कि ऑफिस के आस-पास काफी ग्रीनरी है.
कुछ महीनों पहले कंगना ने अपने इस ऑफिस को लॉन्च किया था. पहले दिन पूजा-हवन कर ऑफिस की शुरुआत की गई थी.
बता दें कंगना इस वक्त अपने होमटाउन मनाली में परिवार के साथ हैं. वे सोशल मीडिया पर अपने घर से वर्कआउट वीडियोज और लोगों को मैसेज देती रहती हैं.
Photos: Team Kangana Ranuat Official Instagram & Elle Decor India