Advertisement

मनोरंजन

चर्चा में है कंगना का नाइट सूट, इसकी कीमत में जा सकते हैं यूरोप!

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • 1/8

कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जितनी चर्चा हालिया इंटरव्यूज में उनके खुलासों की हो रही है, उनके ड्रेस भी आजकल उतनी ही चर्चाओं में हैं. हाल ही में एक इवेंट के लिए उन्होंने नाइटसूट पहना था. कंगना के बयान की तरह उनकी ये ड्रेस खूब सुर्खि‍यां बटोर रही है. कंगना की गिनती बॉलीवुड की फैशन फ्रीक एक्ट्रेसेस में की जाती है.

  • 2/8

दरअसल, कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म सिमरन के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर नाइटसूट स्टाइल के ड्रेस में पहुंची थीं. डैंडी कार्टून प्रिंट ड्रेस के साथ कंगना वो गोल्डन शूज भी पहने नजर आईं.

  • 3/8

कंगना का ये नाइटसूट ड्रेस और फुटवियर स्टैला मैककार्टनी का है. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अवेलेबल इस ड्रेस को शर्ट और पजामा कैटेगरी में सेल किया जा रहा है. इस आउटफिट की ऑनलाइन कीमत कीमत पर किसी यूरोपीय देश की सैर के लिए निकला जा सकता है.

Advertisement
  • 4/8

कंगना की ये ड्रेस ऑनलाइन अवेलेबल है. इसकी कुल कीमत करीब 98,000 रुपये है. जिसमें शर्ट की कीमत 46,702 रुपये और पजामा की कीमत 51,500 रुपये है.

  • 5/8

आउफिट के अलावा कंगना ने इवेंट पर जो शाइनी मेटैलिक प्लेटफॉर्म शूज पहना है वह भी स्टेला मैककार्टनी के हैं. इसकी कीमत है 60,776 रु. है.

  • 6/8

इसमें कोई दो राय नहीं कि कंगना बॉलीवुड की फैशन फ्रीक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके फैशन को लेकर प्यार के बारे में कहा जाता है कि अगर उनके पास ड्रेस के साथ मैचिंग असेसरीज ना हो तो वह इवेंट में जाना तक कैंसिल कर देती हैं.

Advertisement
  • 7/8

कंगना के फैशन स्टेटमेंट की अकसर चर्चा रही है. उन्हें इवेंट पर लीक से हट के फैशन स्टाइल में अक्सर देखा जाता रहा है.

  • 8/8

सिमरन के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर कंगना रनौत की बहन रंगोली भी नजर आईं. हाल ही में रंगोली ने कंगना के चौंकाने वाले इंटरव्यू को लेकर हो रही अालोचन का सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement