Advertisement

मनोरंजन

तरुण तहिलियानी के कलेक्शन की शो स्टॉपर बनीं कंगना रनोट

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 1/6

हाल ही में तरुण तहिलियानी ने अपनी ऑटम-विंटर कलेक्शन 2016 को पेश किया. और उनकी इस शानदार कलेक्शन की शो स्टॉपर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट.

  • 2/6

जर्सी के साथ इस कलेक्शन को गहरे रंगों के अलावा चंदेरी, फ्र‍िंज स्टाइल और क्रोशिया वर्क से सजाया गया.

  • 3/6

इस कलेक्शन को साड़ी ड्रेप स्टाइल और केप स्टाइल की ड्रेसेज से सजाया गया है.

Advertisement
  • 4/6

आरी, रेशम और ब्रश एंब्रॉयडरी के साथ रेशम के धागों पर गोल्डन एंटीक वर्क से सजी इस कलेक्शन का लुक बेहद नेचुरल और सॉफ्ट दिखा. कलेक्शन में सोफ्ट नेट, क्रेप, जोरजेट, चंदेरी और हैवी क्रेप जोरजेट का इस्तेमाल किया गया है.

  • 5/6

तरुण तहिलियानी के कलेक्शन में से ब्लैक थीम कलेक्शन को शोकेस करतीं मॉडल.

  • 6/6

तहिलियानी के कलेक्शन में कुर्ता, काफतान, ट्यूनिक और शि‍फ्ट ड्रेसेज शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement