Advertisement

मनोरंजन

कंगना की तरह इन Celebs को भी है चोरी की आदत, अंडरगारमेंट से चिप्स तक चुराए

aajtak.in
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/12

कंगना रनोट फिल्म सिमरन में एक कॉम्प्लेक्स करैक्टर के रोल में दिखेंगी. ये एक NRI गुजराती लड़की का किरदार है जिसे चोरी और जुए की लत है.

  • 2/12

आपको बता दें कि कुछ लोग आदतन चोरी करते हैं. ऐसा नहीं है कि इनके पास पैसा नहीं होता. लेकिन कोई भी पसंद का सामान देखकर वे खुद को रोक नहीं पाते. ये एक पर्सनैलिटी डिस्ऑर्डर है जिसे Kleptomania कहा जाता है. जो लोग इसके श‍िकार होते हैं उनको Kleptomaniac कहते हैं. वैसे कई नामी सेलिब्र‍िटीज भी हैं जो इस तरह की चोरी की आदत का श‍िकार हैं और वे खुद इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं. तो कई को पकड़ा भी जा चुका है.

  • 3/12

इनमें एक नाम ब्रिटनी स्पीयर्स का भी है. ब्रिटनी स्पीयर्स बेहद कम उम्र में ही हिट हो गई थीं. उनके बारे में कई बार खुलासा हुआ कि वह स्टोर्स से चीजें चुराती हैं.

Advertisement
  • 4/12

विनोना राइडर की खूबसूरत आंखें देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि इनको शॉपलिफ्‍िटंग की आदत होगी. लेकिन इनके एक स्टोर से 5000 डाॅलर का सामान चुराते पकड़ा गया था. इसके बाद उन पर 6355 डॉलर का जुर्माना लगा था.

  • 5/12

लिंडसे लोहान को कम उम्र में फेम मिली तो साथ में ड्रग्स की लत भी. कैलिफाेर्निया के एक स्टोर से उनको एक नेकलेस चुराते पकड़ा गया था. हालांकि उन्होंने बाद में ये सफाई दी कि इसे उन्हाेंने लोन पर लिया है. अब ये बात और थी कि इस बात को साबित करने के उनके पास कोई पेपर्स नहीं थे.

  • 6/12

फराह फॉसेट को हम 70 की चार्लीज एंजेल्स के स्टार के तौर पर जानते हैं. उनको दो बार अलग अलग बुटीक्स से ड्रेसेज चुराते पकड़ा गया था.

Advertisement
  • 7/12

टेनिस प्लेयर जेनिफर को भी क्लेप्टोमेनिया है. उनको एक बार 15 डॉलर की रिंग चुराते पकड़ा गया था. उन्होंने सफाई दी थी कि  बहुत सारी रिंग्स ट्राई करने के चक्कर में एक उनके हाथ में रह गई.

  • 8/12

यूं तो क्लेप्टोमेनिया को आमतौर पर महिलाओं से जुड़ा डिस्ऑर्डर मानते हैं. लेकिन रेक्स रीड इसका अपवाद हैं. टीवी प्रेजेंटेटर और कुछ हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके रेक्स रीड को साल 2000 में सीडीज चुराते पकड़ा गया था.

  • 9/12

पीचेस गेल्डॉफ यूके की एक सेलिब्रि‍टी हैं जिन्हें कई बार अलग अलग स्टोर्स से कपड़े चुराते पकड़ा गया है. यहां तक कि वह अंडरगारमेंट्स भी चुरा लेती हैं. फोटो शूट्स पर आने वाली ड्रेसेज को उठाने के लिए भी पीचेस बदनाम हैं.

Advertisement
  • 10/12

Tila Tequila रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं और एक बार दुकान से चिप्स चुराती पकड़ी गई थीं. उन्होंने बाद में इस बात की स्वीकार किया कि उनको लगता था कि ऐसा करने पर वे कभी पकड़ी नहीं जाएंगी.

  • 11/12

Caroline Giuliani एक चर्च‍ित सेलिब्रटी Rudi Giuliani की बेटी हैं और कई बार स्टोर्स से मेकअप का सामान चुराती पकड़ी गई हैं.

  • 12/12

स्टेफनी प्रैट टीवी सीरीज द हिल्स में नजर आई थीं. हालांकि मशहूर होने से पहले ही उनपर 1300 डॉलर का सामान चुराने का आरोप लग चुका था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement