कंगना रनोट की फिल्म सिमरन का ट्रेलर आ गया है. इसमें वह गुजराती NRI प्रफुल्ल का किरदार निभा रही हैं.
ट्रेलर में कंगना ने खुलकर ये बताया है कि उनको जुए और चोरी की लत है.
बताया जा रहा है कि उनका ये रोल रियल लाइफ नर्स से प्रेरित है. उस नर्स पर गैम्बलिंग के कारण कई तरह से कर्ज चढ़ गया था किसी उतारने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें अमेरिका के कोर्ट ने 66 महीने जेल की सजा सुनाई थी.
करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग लुक्स सामने आए हैं. वहीं उनका मस्त क्वीन वाला अंदाज एक बार फिर नजर आ रहा है. साथ ही समाज का माइंडसेट इस फिल्म के साथ एकबार फिर कंगना के निशाने पर है.
वैसे ट्रेलर में कंगना ने कई डायलॉग्स मजेदार हैं और छाप छोड़ने वाले हैं. एक जगह लड़के को इंप्रेस करने के लिए कंगना कहती हैं कि क्या तुम थक गए हो, क्योंकि तुम लगातार मेरे दिमाग में दौड़ रहे हो. यानी कंगना उसके बारे में सोच रही हैं.
अब वह लड़का मुंह बनाकर चला जाए तो भी हमारी सिमरन को क्या ही फर्क पड़ता है.
फिर एक व्यक्ति से मुलाकात के समय सिमरन कहती है कि बॉयफ्रेंड होना कोई करैक्टर खराब होने की निशानी नहीं है. लड़का पटाना को टैलेंट है.
इसी बीच कंगना का एक गुस्से वाला रूप भी सामने आता है जब वह सामान उठाकर फेंक रही होती हैं.
इसके अगले डायलॉग में कंगना बताती हैं कि उनको चोरी और जुए की लत है. और इसके बाद ट्रेलर में उनके एक एक कर कई अंदाज सामने आते हैं.
ट्रेलर में जहां कंगना कई जगह क्वीन वाली मस्ती में दिखती हैं वहीं सिमरन का अकेलापन भी साफ दिखता है.
इस फिल्म ने अभी तक काफी विवादो का सामना किया है. माना जा रहा था कि फिल्म की कहानी को चुराई गई है. ये फिल्म इसलिए भी काफी चर्चा में रही क्योंकि इसमें एक्टिंग के अलावा डायलॉग और स्क्रीनप्ले में कंगना ने काम किया है.
कुछ समय पहले ये भी कहा गया था कि फिल्म में एडिटिंग का जिम्मा भी कंगना को सौंपा गया है.
फिल्म में कई जगहों पर कंगना तनु वेड्स मनु और इसके सीक्वल वाली झलक भी दे रही हैं.
खासतौर पर तब जब वो सीटी बजाती नजर आती हैं.
ये कंगना ही हैं... याद आया तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में किस तरह उन्होंने कुसुम के रोल के लिए खुद को बदला था.
यह सीन आपको तब दिखेगा जब कंगना एक दुकान से कुछ चुरा कर भाग रही होंगी.
वैसे पूरे ट्रेलर में कंगना का ये लुक सबसे ज्यादा खूबसूरत है. हालांकि इसी के साथ जो सीन दिखाया गया है वो उनके अकेलेपन की कहानी भी कहता है.
अब इतना इंप्रेसिव ट्रेलर देखकर फिल्म का इंतजार करना तो बनता है! Pics: Youtube