बॉलीवुड की बोल्ड, बिंदास और अल्हड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हैं. काफी समय से शांत पड़े उनके और रितिक के रिलेशनशिप का मुद्दा फिर से गरमा गया है. इस अफेयर पर दोनों एक्टर्स के बीच हुआ दंगल सदियों तक बॉलीवुड के गलियारों में चर्चित रहेगा. आप की अदालत में मेहमान बनीं कंगना ने इस विवाद पर टिप्पणी की और तल्ख लहजे में रितिक रोशन से माफी की मांग की.
कंगना ने कहा, उसे (रितिक) यहां बुलाइए और उससे एक-एक सवाल पूछिए क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था. इस दौरान कंगना की आंखें नम भी हो गई थीं, उनका गला भी भर आया था.
एक्स बॉयफ्रेंड रितिक के साथ हुए ई-मेल की लड़ाई पर बोलते हुए कंगना ने कहा, मैंने इतनी बेइज्जती सही है जिसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी. ईमेल लीक होने की वजह से मुझे तनाव हुआ, मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा हुआ. कंगना ने रितिक पर वार करते हुए कहा कि मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.
शो के होस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कंगना बोल रही हैं- मैं उनसे(रितिक) से बहुत प्यार करती थी. जो कविता मैंने उनके लिए लिखी थी उन्होंने उसका इस्तेमाल मेरी इमेज को खराब करने के लिए किया. यह मौत के जैसा है.
हाल ही में एक फिल्म मैग्जीन ने इंटरव्यू में उनसे पूछा कि क्यों सफल और शक्तिशाली औरतें शादीशुदा मर्दों से प्यार कर बैठती हैं. इस पर कंगना ने कहा आपको इसके साथ यंग शब्द जोड़ना पड़ेगा. जब आप जवान होते हैं तब आप शादीशुदा मर्दों की उन कहानियों को मान लेते हैं जिनमें वो बोलते हैं कि मेरी पत्नी मुझे मारती है.
अगर किसी शादीशुदा मर्द को मेरे साथ एक मिनट का समय मिलता है तो वो अपनी पत्नी की बुराई करना शुरू कर देता है. लड़कियों की इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहिए. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं होती. मैंने अपनी जिंदगी में एक भी शादीशुदा मर्द को खुश नहीं देखा है.
बता दें, फिल्म काइट्स के दौरान रितिक और कंगना की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद कृष-3 में दोनों दोबारा एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए. दोनों के आशिकी-3 में भी साथ आने की चर्चाएं थीं, लेकिन इसी दौरान इस कहानी में ट्विस्ट आ गया.
सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें रितिक की वजह से फिल्म आशिकी-3 से बाहर किया गया. इसके जवाब में कंगना ने कहा, ये एक्स इतनी पागलपंती वाली हरकत क्यों करते हैं.
इसके बाद रितिक ने ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और उसके बाद कंगना को कानूनी नोटिस भेज उनसे माफी मांगने की डिमांड की.
कुछ समय के लिए लगा था कि अब कंगना और रितिक का विवाद खत्म हो चुका है. लेकिन कंगना के इस बयान के बाद लगता है उनका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है. अब इसे मौके की नजाकत कहेंगे या कुछ और कि कंगना का यह बयान तब सामने आया है जब उनकी फिल्म सिमरन रिलीज होने वाली है.