Advertisement

मनोरंजन

खत्म नहीं हो रहा कनिका का ड्रामा, हॉस्पिटल में ऐसे रखा जा रहा ख्याल

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • 1/7

कोरोना वाइरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का इलाज चल रहा है. उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) में हो रहा है. लेकिन इस इलाज प्रक्रिया में कनिका की ओर से डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को सहयोग नहीं मिल रहा है. खबर आ रही है कि SGPGI के डायरेक्टर जनरल आरके धीमान ने कनिका पर ट्रीटमेंट में सहयोग न देने का आरोप लगाया है.

  • 2/7

डायरेक्टर ने कनिका को दी जा रही सुविधाओं और डाइट के बारे में पूरी जानकारी दी है. साथ ही ये भी बताया कि ट्रीटमेंट में कनिका की ओर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

  • 3/7

डायरेक्टर ने बताया कि कनिका को हॉस्पिटल किचन से ग्लूटेन फ्री खाना दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है. उन्हें अटैच्ड टॉयलेट के साथ आइसोलेटेड रूम में रखा गया है. उनके कमरे में पेशेंट बेड के साथ ही टीवी भी है.

Advertisement
  • 4/7

उनका रूम एयर कंडिशन्ड है जिसमें अलग से covid -19 यूनिट के मुताबिक एयर हैंडलिंग यूनिट भी है. 

  • 5/7

उनकी अच्छी देखभाल कि जा रही है लेकिन कनिका सहयोग नहीं दे रही हैं वे पेशेंट नहीं स्टार्स कि तरह बर्ताव कर रही हैं.

  • 6/7

बता दें एक दिन पहले कनिका ने आजतक से बातचीत में बताया था कि उन्हें डॉक्टर्स धमकी दे रहे हैं. कनिका ने कहा था- मैं अस्पताल में हूं, अकेली हूं. यहां खाने-पीने को कुछ नहीं है, पानी नहीं है. मैं परेशान हूं. मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी. डॉक्टर्स ने मुझे धमकाया है.

Advertisement
  • 7/7

'उन्होंने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है. तुम बिना जांच कराए भागी हो. मुझे नहीं पता ये बातें कहां से आ रही हैं. अस्पताल में मेरी हेल्प नहीं मुझे धमकाया जा रहा है. मैं क्वारनटीन में हूं. मरीज को धमकाना तो नहीं चाहिए.'
बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं. कोरोना जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.


Photos- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement