Advertisement

मनोरंजन

लंदन में हैं कनिका कपूर के बच्चे, आइसोलेशन में ऐसे करती हैं बात

शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. कनिका के पिता ने ये बयान देकर लोगों की फिक्र और ज्यादा बढ़ा दी थी कि वह लंदन से भारत आने के बाद करीब 300-400 लोगों से तो मिली होंगी. फिलहाल कनिका को आइसोलेशन में रखा गया है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. कनिका पर किए गए अब तक के पांचों कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि उनके परिवार में से किसी को भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. कनिका के बच्चे लंदन में रहते हैं और अभी वह आइसोलेशन में रहकर उनसे बातचीत करती हैं.

  • 2/7

भीड़-भाड़ भरी पार्टियों और चकाचौंध के बीच रहने वाली कनिका कपूर के लिये बीते दो हफ्ते आसान नही रहे है. बच्चों और परिवार से दूर कनिका अपना इलाज तो करा रही है पर एक-एक दिन गिन रही है कि कब वो अपने कमरे से बाहर खुली हवा में सांस ले सकें.

  • 3/7

कनिका अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए काफी बेचैन हैं. कनिका के परिवार वालों के मुताबिक, वो रोज करीब चार-पांच बार अपने मां-बाप से वीडियो कॉल पर और फोन पर बात करती है.

Advertisement
  • 4/7

लंदन मे रह रहे अपने बच्चों से भी कनिका वीडियो चैट बात करती है. कनिका अपने बच्चों से और परिवार से बात करते वक्त कई बार इमोशनल हो जाती है.

  • 5/7

बच्चे भी मां को वीडियो पर देखकर तसल्ली तो कर लेते है पर बार-बार जल्द लौटने की बात कहते है. कनिका पीजीआई से अपने कई मित्रों से लगातार वो फोन पर सम्पर्क में है. वो लोग भी कनिका की तबीयत को लेकर चिंतित हैं.

  • 6/7

पीजीआई मे कनिका कपूर के पढ़ने के लिये कोई किताबें नही है पर कमरे में एक टीवी जरूर है जिस पर वो टीवी न्यूज चैनलों के माध्यम से कोरोना पर दुनिया भर में चल रहे तूफान के बारे मे जानकारी लेती रहती है.

Advertisement
  • 7/7

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अपनी जिंदगी में आये विवादों के बारे में कनिका अपनी मां से वीडियो चैट पर कई बार ये बोलती हैं कि मेरा गाना सच ही था कि "ये दुनिया वाकई पीतल की है और मै बेबी डॉल हूं सोने की."

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement