Advertisement

मनोरंजन

कोरोना होने के बाद अस्पताल में कनिका को दी जा रही है खास डाइट, ये है पूरा रूटीन

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं. कनिका पर अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने का आरोप है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं उन्हे लोगों से भी खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. इस सबके बीच कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

  • 2/8

लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर आर के धीमन ने बताया कि कनिका को अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. हालांकि कनिका कपूर इसमें अपना कोई सहयोग नहीं दिखा रही हैं और नखरे कर रही हैं.

  • 3/8

डायरेक्टर ने बताया, 'कनिका कपूर को एक अस्पताल के मुताबिक जितनी भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम दे रहे हैं. उन्हें एक मरीज के तौर पर हमारा साथ देने की जरूरत है, ना कि एक स्टार की तरह नखरे दिखाने की. हम उन्हें अस्पताल के किचेन से ग्लूटेन फ्री डाइट दे रहे हैं. उन्हें हमारा साथ देना होगा तभी वे ठीक होंगी.'

Advertisement
  • 4/8

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'उन्हें जो सुविधाएं दी गई हैं वो हैं एक आइसोलेटेड कमरा, जिसमें एक टॉयलेट है, मरीज का बेड है और एक टेलीविजन है. उनके कमरे में एसी की हवा दी गई है, जिसका Air Handling Unit (AHU) दूसरे कोरोना वायरस यूनिट से अलग है. उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन उन्हें सबसे पहले एक मरीज की तरह व्यवहार करना शुरू करना होगा.'

  • 5/8

कनिका कपूर ने कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शुक्रवार को आजतक से बातचीत में बताया था कि उन्हें डॉक्टर्स धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें आइसोलेशन में रखा है और डॉक्टर उन्हें कह रहे हैं कि उन्होंने गलती कर दी है.

  • 6/8

कनिका ने कहा था- मुझे इस समय बुखार है. मैं अस्पताल में हूं, अकेली हूं. यहां खाने-पीने को कुछ नहीं है, पानी नहीं है. मैं परेशान हूं. मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी. डॉक्टर्स ने मुझे धमकाया है. उन्होंने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है. तुम बिना जांच कराए भागी हो. मुझे नहीं पता ये बातें कहां से आ रही हैं. अस्पताल में मेरी हेल्प नहीं मुझे धमकाया जा रहा है. मैं क्वारनटीन में हूं. मरीज को धमकाना तो नहीं चाहिए.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां से आने के बाद वे एयरपोर्ट पर बिना चेकअप करवाए लोगों को झांसा देकर निकल आई थीं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ जाकर अपने घरवालों से मुलाकात की और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं.


  • 8/8

बाद में तबियत खराब होने पर जब उन्होंने जांच करवाई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और उनके परिवार सहित, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई गई. गौर करें कि कनिका और उनसे मिलने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Photos: Kanika Kapoor Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement