Advertisement

मनोरंजन

कपिल शर्मा को ये क्या हुआ? एक बार फिर कि‍या शो CANCEL

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/5

कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के तय शूट को रद्द करने को लेकर चर्चा में हैं. बेबसाइट spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने के शो के एक स्पेशल एपिसोड के शूट को रद्द कर दिया. ये शूट अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म डैडी स्पेशल एपिसोड को लेकर किया जाना था. शूट के लिए अर्जुन रामपाल और फिल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश पहले से ही सेट पर शूट के लिए तैयार बैठे थे लेकिन कपिल सेट पर नहीं पहुंचे. कपिल ने अपनी तबीयत नासाज होने के कारण इस शूट को रद्द कर दिया. शूटिंग सेट से अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश बिना शूट किए ही वापिस लौट गए. ये पहली बार नहीं है कपिल इससे पहले भी कई स्टार्स के साथ कई बार शूटिंग रद्द कर चुके हैं.

  • 2/5

इससे पहले भी कपि‍ल शर्मा की सेट पर बेहोश होने की खबरें आईं थी. कपिल ने फिल्म हैरी मेट सेजल के स्पेशल एपिसोड को भी रद्द कर दिया था. खबरों के मुताबिक शाहरुख और अनुष्का शर्मा इस शूट के लिए सेट पर कपिल का काफी लंबे समय तक इंतजार करते रहे लेकिन कपिल की तबीयत ठीक ना होने की वजह से इस शूट को भी कैंसल करना पड़ा.

  • 3/5

शाहरुख खान और अनुष्का के बाद जाने माने एक्टर अनिल कपूर को अपनी मुबारकां फिल्म के को स्टार्स के साथ वापि‍स लौटना पड़ा था. अनिल कपूर अपने फिल्म मुबारंका के एपिसोड के शूट के लिए कपिल के सेट पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें बिना शूट किए ही लौटना पड़ा. इस शूट के लिए फिल्म की स्टारकास्ट 6:30 सेट पर पहुंच गई थी क्योंकि शूट 8 बजे से शुरू होना था. करीब 8:30 बजे कपिल बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत कोकिलाबेन हॉस्प‍िटल ले जाएगा जिसके बाद शूट कैंसिल कर दिया.

Advertisement
  • 4/5

कपिल के बार बार शो को रद्द करने के बाद खबरें आईं कि वह डि‍प्रैशन से जूझ रहे हैं. कपिल के बार-बार शूट कैंसल करने से लोग उन्हें अनप्रोफेशनल कहने लगे. लेकिन फिर कपि‍ल शर्मा की बहन पूजा देवगन ने एक अखबार से हुई बातचीत में बताया कि इन दिनों भाई की हेल्थ सही नहीं चल रही है. वो अनप्रोफेशनल नहीं हैं. वो अपने काम का पूरा सम्मान कते हैं और शूट कैंसल करने पर कभी कोई सफाई भी नहीं देंगे.

  • 5/5

लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा ने डिप्रैशन की बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें डिप्रैशन नहीं है. सेट्स पर लगातार काम करने की वजह से उनका बीपी लो हो गया था जिसके चलते ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement