इनदिनों अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में व्यस्त कपिल शर्मा बार-बार सुनील ग्रोवर का नाम ले रहे हैं. कॉमेडियन अपने पुराने साथी के साथ काम करने को बेताब है. कहा यह भी जा रहा है कि फिरंगी के बाद कपिल जल्द ही अपनी शादी की तारीख का भी अनाउंसमेंट करेंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल ने खुद माना कि सुनील के साथ झगड़े में सबसे ज्यादा उनका ही नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, फिरंगी की रिलीज़ के बाद इन सब चीजों से ऊबर जाऊंगा. उन्होंने कहा, मैं सुनील का सम्मान करता हूं उनके साथ एक बार फिर काम करना चाहता हूं. हालांकि कपिल के बयानों पर अभी सुनील ग्रोवर की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं आई है.
फिरंगी के प्रमोशन के लिए आजकल कपिल और गिन्नी की जोड़ी एक साथ दिख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि फिरंगी की रिलीज के बाद कपिल, गिन्नी संग अपनी शादी अनाउंसमेंट करेंगे. ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद हो रही है. दरअसल, गिन्नी ने कपिल के सामने शादी की शर्त रखी थी. वो चाहती थीं कि कपिल शराब छोड़ दें उसके बाद शादी होगी.
शादी के पीछे भी एक वजह सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से डीएनए में छपी एक खबर में कहा गया है कि गिन्नी के घरवालों के ऊपर बेटी का कपिल के साथ रिश्ते को लेकर दबाव है. गिन्नी के माता पिता चाहते हैं कि दोनों अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा करें.
रिपोर्ट के मुताबिक़ कपिल की मां भी चाहती हैं कि वो गिन्नी के साथ शादी करें. अब जबकि कपिल शर्मा तमाम झंझटों से निकल गए हैं, परिवार के दबाव में अब शादी की घोषणा कर सकते हैं.
गिन्नी हाल ही में लिटिल चैम्प्स की फाइनल अवॉर्ड सेरेमनी में भी कपिल के साथ दिखी थीं.
कपिल की फिल्म फिरंगी अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है.