Advertisement

मनोरंजन

TRP में कपिल शर्मा शो की धमाकेदार वापसी, नंबर 1 बना कुंडली भाग्य

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • 1/8

बार्क की 31वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दर्शकों के फेवरेट शो कपिल शर्मा शो ने टीआरपी रेटिंग में धमाकेदार वापसी की है. कोरोना काल में शूट हुए शो के पहले एपिसोड को बंपर टीआरपी मिली है. वहीं एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य नंबर वन की स्पॉट पर काबिज है. जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है.

  • 2/8

पहले नंबर पर कुंडली भाग्य ने बाजी मारी है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था. कहानी में आए सरप्राइजिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से शो को पहला स्थान पाकर नंबर 1 बनने में सफलता मिली.

  • 3/8

दूसरे नंबर पर बरकरार है राजन शाही का शो अनुपमा. लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू हुए इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं.

Advertisement
  • 4/8

कपिल शर्मा शो ने तीसरे नंबर पर धमाकेदार वापसी की है. लॉकडाउन के बाद शूट हुए शो के पहले एपिसोड को अच्छी व्यूअरशिप मिली है. 1 अगस्त को टेलीकास्ट हुए नए एपिसोड में सोनू सूद मेहमान बने थे. लोगों का मसीहा बने सोनू सूद के साथ कपिल के शो में ढेर सारा मस्ती हुई थी.

  • 5/8

चौथे नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई है. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था.

  • 6/8

पांचवें स्थान पर कलर्स का शो छोटी सरदारनी है. ये सीरियल पिछले हफ्ते भी इस स्पॉट पर काबिज था. शो में आ रहे ट्विस्ट पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

वहीं बात करें हिंदी GEC रेटिंग की तो इसमें दंगल का शो रामायण पहले नंबर पर है. दूसरे पर कुंडली भाग्य, तीसरे पर शनिदेव, चौथे पर श्रीकृष्णा और पांचवें पर अनुपमा है. कुंडली भाग्य और अनुपमा ने इस कैटेगरी में भी धमाल मचा रखा है.

  • 8/8

टॉप 5 चैनल्स की हिंदी GEC अर्बन कैटिगरी में स्टार प्लस पहले नंबर पर है. दूसरे पर सोनी सब, तीसरे पर स्टार उत्सव, चौथे पर कलर्स और पांचवें पर सोनी टीवी काबिज है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement