'द कपिल शर्मा शो' में क्रिकेटर क्रिस गेल, मीका सिंह और कनिका कपूर नजर आएंगे. शूटिंग हो चुकी है और खबर है कि इन्होंने जम कर धमाल मचाया है.
कनिका कपूर ने गाना गाया और क्रिस गेल डांस करते नजर आए.
क्रिस गेल ने सुनील ग्रोवर और अली असगर के साथ मस्ती-धमाल किया.
गेल कपिल के शो में अलग ही अंदाज में दिखेंगे. शो के दौरान गेल ने गाना गाया और डांस भी किया है. मीका भी शो में नजर आए.
गेल ने जमकर बॉलीवुड गानों पर डांस किया.
कपिल ने एक फोटो शेयर की और लिखा, 'मेरे पागल दोस्त क्रिस गेल से मिलिए, ‘सिक्स मशीन’, लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेंद का सामना नहीं कर सका'
शो के जज नवजोत सिंह भी क्रिस गेल के इन्जॉय करते नजर आए.
सुनील सिंह ग्रोवर ने वहां मौजूद लोगों को बहुत हंसाया.