25 मई को करण जौहर का बर्थडे था. बॉलीवुड के इस हिट डायरेक्टर को विश करने लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा.
करण के बर्थडे का केक बहुत खास था. ध्यान से देखेंगे तो आपको इस पर करण की लाइफ की पिक्चर्स बनी नजर आएंगी.
ये करण का बर्थडे केक है जिस पर उनकी और शाहरुख खान की तस्वीर साफ नजर आ रही है.
करण को विश करने ऐश्वर्या राय भी पहुंची. पिछले साल उन्होंने करण की हिट फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था.
जी... ऐश अकेली नहीं थीं. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
अक्षय कुमार और ट्विंकल भी करण जौहर की पार्टी में आए. शादी के इतने साल बाद भी अक्षय कुमार ट्विंकल का पूरा ध्यान रखते हैं.
मान्यता को साथ लेकर आए संजय दत्त
वैसे करण जौहर की पार्टी में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था. अनुष्का शर्मा जहां विराट के इंग्लैंड जाने के बाद अकेली आईं वहीं कई आलिया और सिद्धार्थ पहुंचे. किरण राव और आमिर खान भी दिखे. आगे देखें करण के स्टार गेस्ट्स की PHOTOS...
कपूर गैंग साथ आया- रणबीर, अर्जुन और आदित्य रॉय कपूर.
किरण राव
सुशांत सिंह राजपूत
कटरीना कैफ
शाहिद कपूर
रितिक रोशन
सोनम कपूर
सोनाली बेन्द्रे और गोल्डी
गर्लफ्रेंड नताशा के साथ वरुण धवन
कबीर बेदी और मिनी
नेहा धूपिया
फरहान अख्तर
रितेश देशमुख
सि
मोहित सुरी
आमिर खान
संजय कपूर
रवीना टंडन
मलाइका अरोड़ा
तबु और फराह खान
Photos: Yogen Shah
एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक खान
बाहुबली में भल्लादेव का किरदार निभा रहे कलाकार राणा दुग्गुबती
करण टैकर
सोफी चौधरी
टाइगर श्रॅाफ
कृति सनोन
अदिति राव हैदरी
जुगल हंसराज अपनी पत्नी जैस्मिन हंसराज के साथ
तबु
अमृता अरोड़ा
सलमान के जीजा आयूष शर्मा
सूरज पंचोली
समीर सोनी अपनी पत्नी नीलम कोठारी के साथ
हर्षवर्धन कपूर
चंकी पांडे
बॉबी देओल
निम्रत कौर
तुषार कपूर
जानवी कपूर
सारा अली खान