करण जौहर की बर्थडे पार्टी में कपूर बॉयज का गैंग साथ पहुंचा. रणबीर कपूर अपने दोस्तों - अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के लिए ड्राइवर बन गए थे.
लेकिन करण के घर पहुंचने पर रणबीर कपूर अपना सिर पकड़े नजर आए. वहीं अर्जुन भी परेशान थे... इतने कि अपनी आंखें बंद कर लीं.
रणबीर कपूर की इस गाड़ी को दरअसल भीड़ ने घेर लिया था और उनको आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल रहा था.
कार के अंदर से कपूर बडीज सभी से रास्ता छोड़ने की गुजारिश भी करते दिखे. इसी बीच दोनों को गुस्सा भी आ रहा था. शायद करण का बर्थडे केक खाने की दोनों को बहुत जल्दी थी.
अर्जुन कपूर उंगली दिखाकर शायद यही इशारा कर रहे थे... कि वहां हमें जल्दी पहुंचना है.
लेकिन रास्ता नहीं मिला तो रणबीर फिर सिर पर हाथ रखकर बैठ गए...
अब जगह मिलने में देर हो रही थी... तो बैठने का पोज भी थोड़ा बदल लिया. आगे की PHOTOS में देखें उनके कुछ ऐसे ही अंदाज...
Pics: Yogen Shah