Advertisement

मनोरंजन

करण जौहर ने शेयर की बच्चों की नई तस्वीर, नाम दिया 2.0

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/5

करण जौहर ने अपने बेटे यश और बेटी रूही की एक और खूबसूरत इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करण ने इसके साथ लिखा है, 'मेरी दुनिया 2.0'. करण इसी साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे.

  • 2/5

यश और रूही के छह महीने के होने पर करण ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके बच्चे उनकी मां हीरू जौहर के साथ थे. उन्होंन लिखा था, लव्स ऑफ माय लाइफ.

  • 3/5

करण ने अपने पैरेंट्स के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखे हैं. यश जौहर उनके पिता थे. बेटी का नाम उन्होंने अपनी मां के नाम हीरू के शब्द पलटकर रखा है.

Advertisement
  • 4/5

करण ने अपने बच्चों के लिए एक नर्सरी बनाई थी, जिसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

  • 5/5

जन्म के 45 दिन बाद करण के बच्चों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था. हॉस्पिटल में करण के बच्चों को देखने रणबीर कपूर सहित कई सितारे पहुंचे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement