बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही को अस्पताल से लेकर घर पहुंचे हैं. जब करण अस्पताल से घर रवाना होने के लिए निकल रहे थे उसी दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
करण रोज इन नन्हे मेहमानों से मिलने हॉस्पिटल जाते हुए नजर आते रहे हैं और इस बार जब वो हॉस्पिटल आए तो यश और रूही को घर ले ही गए.
हाल ही में करण जौहर ने ट्वीट करके कहा था कि वो जल्द ही अपने बच्चों की तस्वीर शेयर करेंगे लेकिन वे इसके लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में बच्चे का पूरा चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है पर किसी महिला ने बच्चे को गोदी लिया हुआ है कार की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं.
करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है. और इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करण बेबी को अपनी गोद में उठाए अपनी गाड़ी की तरफ़ बढ़ रहे है और दूसरा बेबी किसी महिला की गोदी में है.