Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड सितारों ने करण जौहर के साथ मनाई वेलेंटाइन पार्टी

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/29

फिल्ममेकर करण जौहर हर दिन किसी न किसी चीज
को लेकर पार्टी का आयोजन करते रहते हैं. चाहे उनका बर्थडे हो या फिर कोई ग्रैंड पार्टी. करण ने सोमवार की रात बॉलीवुड को वेलेंटाइन डे की पार्टी दी जिसमें लगभग 150 मेहमान मौजूद थे. महमानों के लिए फाइव स्टार होटल से तीन ट्रक भर कर खाना मंगाया गया था. करण ने पार्टी अपने घर पर दी थी.

चलिए देखते हैं कौन-कौन रहा इस पार्टी का हिस्सा...

  • 2/29

पंजाबी मुंडे अर्जुन कपूर भी पार्टी में नजर आए. अर्जुन फिलहाल अपनी फिल्म 'मुबारका' और 'हॉफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग में बि‍जी हैं.

  • 3/29

जैकलिन फर्नांडिस भी इस पार्टी में पहुंची. जैकलिन ने हाल ही में करण के शो पर अपना बोल्ड और बेबाक अंदाज़ दिखाया.

Advertisement
  • 4/29

टीवी एक्टर और डांसर करण टैकर भी पार्टी में दिखाई दिए.

  • 5/29

श्रद्धा कपूर हमेशा की तरह काफी क्यूट लग रही थीं.

  • 6/29

मलाईका अरोड़ा खान करण की हर पार्टी में मौजूद होती हैं. इस पार्टी में भी वह ऑफ शोल्डर टॉप में बेहद स्टनिंग लग रही थीं.

Advertisement
  • 7/29

सुशांत सिंह राजपूत भी करण की पार्टी में कुछ इस अंदाज में नजर आए.

  • 8/29

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी ब्लू कलर की ड्रेस में हॉट लग रही थीं.

  • 9/29

सोफी चौधरी भी करण की वेलेंटाइन पार्टी में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
  • 10/29

अदित्ती रॉव हैदरी भी पार्टी में काफी क्यूट अंदाज में दिखीं.

  • 11/29

इस पार्टी में सबसे ज्यादा आकर्षक  सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान थी. वह अपने स्टाइल के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.

  • 12/29

सोनाक्षी सिन्हा भी करण की में काफी  प्रीटी लग रही थीं.

  • 13/29

राहुल बोस भी पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचे.

  • 14/29

फिल्म निर्देशक और अभिनेता अयान मुखर्जी भी पार्टी में फॉर्मल लुक में दिखाई दिए.

  • 15/29

तब्बू भी करण की पार्टी में ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं .

  • 16/29

बॉन्ग ब्यूटी कोंकणा सेन भी पार्टी में दिखाई दीं.

  • 17/29

नेहा धूपिया भी काफी उत्साहित लग रही हैं. वह भी पार्टी में पहुंचीं.

  • 18/29

टीवी जगत के लाडले बेटे सिद्धार्थ शुक्ला भी केजुअल लुक में पार्टी में दिखाई दिए.

  • 19/29

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल भी पार्टी में दिखाई दिए.

  • 20/29

रणबीर कपूर के भाई अरमान जैन भी पार्टी में पहुंचें.

  • 21/29

तुषार कपूर भी फॉर्मल लुक में पार्टी में नजर आए.

  • 22/29

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी पार्टी में रफ-टफ लुक में दिखाई दिए.

  • 23/29

आदित्य रॉय कपूर भी कैजुअल लुक में पार्टी में पहुंचें.

  • 24/29

करण जौहर की मम्मी हीरु जौहर भी पार्टी में पहुंचीं.

  • 25/29

फिल्म 'सनम तेरी कसम' के एक्टर हर्षवर्धन राणे भी पार्टी में दिखाई दिए.

  • 26/29

कटरीना कैफ भी ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं.

  • 27/29

डीनो मोरिया भी काफी समय बाद पार्टी में दिखाई दिए.

  • 28/29

फिल्म 'गाजी अटैक' के एक्टर राणा भी पार्टी में पहुंचे. पार्टी में ज्यादातर सिंगल लोग दिखाई दिए.

  • 29/29

बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एकता कपूर भी करण की पार्टी में पहुंचीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement