Advertisement

मनोरंजन

करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब

aajtak.in
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस अंकिता भार्गव और करण पटेल बेबी गर्ल मेहर के पेरेंट हैं. इन दिनों वो मेहर के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. अंकिता का मेहर से पहले एक मिसकैरेज हो चुका है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे वो इससे बाहर निकलीं. उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है.

  • 2/10

अंकिता ने लिखा- 'मैं और करण नहीं जानते थे कि इस दर्द से कैसे निपटा जाए, इसका कोई उपाय ही नहीं है. मैं चाहती थी कि वे मेरे साथ रहे और दर्द को एक साथ सहें, जबकि उसका विचार था कि उसके दर्द को देखकर मेरा दर्द और बढ़ेगा.'

  • 3/10

'ऐसे में हम जब भी साथ होते थे तो वह अपना नॉर्मल साइड दिखाने की कोशिश करता, ताकि मैं थोड़ा बेहतर महसूस करूं...लेकिन ये हम लोगों को कहीं ना कहीं व्यक्तिगत तौर पर काफी उदास बनाने वाला था.'

Advertisement
  • 4/10

अंकिता ने लिखा- 'एक दिन मुझे उससे कहना ही पड़ा. मैंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हम दोनों एक साथ इस दर्द को सहें और हमने वैसा ही किया. इसके बाद से ही हमारे दर्द का निवारण निकला.'

  • 5/10

इस दौरान साथ देने वाली फैमिली और फ्रेंड्स को एक्ट्रेस ने शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए करण ही सबकुछ रहे और इस दौरान मेरी मजबूती बने रहे.'

  • 6/10

मिसकैरेज के एक हफ्ते के बाद अंकिता भार्गव को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. कुछ ट्रोलर्स ने कहा था कि करण और वो इसी लायक थे और अंकिता को करण को छोड़ देना चाहिए. कुछ लोगों ने तो उन्हें बच्चा पालने के लायक तक नहीं समझा. इस पर अंकिता ने लिखा- 'इन सब चीजों ने हमें बहुत हर्ट किया. कई बार मैं इसे अपने दिल में ही रखती तो कई बार मैं इसे बाहर भी लाती.'

Advertisement
  • 7/10

अपने दूसरे बच्चे को लेकर अंकिता ने कहा कि दूसरे बच्चे के आ जाने से आपका ध्यान हट जाता है, आप बिजी हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने दर्द और नुकसान को भूल जाते हैं.

  • 8/10

अंकिता को उम्मीद है कि उनकी इस पोस्ट से उन महिलाओं को मदद मिलेगी जो मिसकैरिज के बाद से दर्द में गुजर रही होंगी.


 

  • 9/10

मालूम हो कि अंकिता ने 2015 में करण पटेल से शादी की थी.दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है.

Advertisement
  • 10/10

फोटो- अंकिता भार्गव इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement